मानसिक विक्षिप्तों के सेवक डॉ शर्मा 9 को मंडल में देंगे व्याख्यान
छतरपुर। पिछले तीन दशक से मानसिक विक्षिप्तों की सेवा करने वाले डॉ संजय कुमार शर्मा इसी माह की 9 तारीख को मंडला की जिला अदालत में विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित व्याख्यानमाला में व्याख्यान देने जाएंगे। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश प्रवीण कुमार सिन्हा की ओर से डॉ शर्मा को पत्र भेज कर मानसिक एवं बौद्धिक विकलांग लोगों के लिए सेवा देने वाले प्रशिक्षुकों को इस संबंध में कानूनी जानकारी हेतु आमंत्रित किया गया है। जिला न्यायालय मंडल में स्थित एडीआर सेंटर में यह कार्यक्रम रखा गया है चूंकि डॉ शर्मा मानसिक एवं बौद्धिक विक्षिप्त लोगों के लिए लगातार काम कर रहे हैं इसलिए उन्हें इनसे जुड़े कानूनी पहलुओं की बारीकी से जानकारी है। एकदिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से वे जानकारी पहुंचाएंगे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में डॉ शर्मा को उनके इन्हीं कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति का पुरस्कार मिल चुका है।
