दलित का प्रसाद खाने बालो का सरपंच ने कर दिया हुक्का पानी बंद
छतरपुर/मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे ग्राम अतरार के ग्रामीणों ने गांव के सरपंच पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के तलैया वावा मंदिर में प्रसाद चढ़ाने और प्रसाद खाने वाले लोगों का सरपंच द्वारा बहिष्कार कर दिया गया है, जिस कारण से गांव के लागे उन्हें अपने घर नहीं बुला रहे हैं। आवेदन देकर परेशान ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की है।
अतरार निवासी जगत अहिरवार ने बताया कि 20 अगस्त 2024 को उसने गांव के तलैया वाले बब्बा जू मंदिर में पुजारी के हाथ से जगत अहिरवार ने प्रसाद चढ़वाया था और यह प्रसाद गांव के कुछ लोगों में बांटा था। जगत अहिरवार के मुताबिक वह दलित समाज से आता है जिस कारण से गांव के सरपंच संतोष तिवारी को यह बात रास नहीं आई और उन्होंने जगत अहिरवार के साथ-साथ उसका प्रसाद खाने वाले लोगों का हुक्का पानी बंद करते हुए बहिष्कार कर दिया है और अब गांव के लोग उन्हें किसी भी भोज इत्यादि ओर धार्मिक कार्यक्रमों मै अपने घर पर नहीं बुला रहे हैं। सरपंच द्वारा किए गए इस कृत्य से ग्रामीण मानसिक रूप से प्रताडि़त हैं। एसपी को आवेदन देकर ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग रखी है।
वही आरोपी सरपंच ने अपना पक्ष रखते हुए कहा की गांव का ही रहने बाला मनोज मिश्रा उनसे चुनावी बुराई रखता हैं जिस कारण मनोज उनके बिरुद्ध सडयंत्र रच कर उन्हें बदनाम करने की कोशिस कर रहा हैं |
