कॉलेज चलो अभियान के तहत एमएलबी स्कूल में छात्राओं को समझाई प्रवेश प्रक्रिया
प्राध्यापकों ने विभिन्न विषयों में छात्राओं को बताए रोजगार के अवसर
छतरपुर।महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी, छतरपुर की कॉलेज चलो अभियान समिति के प्राध्यापकों ने मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर नगर के शासकीय एमएलबी कन्या उ.मा. विद्यालय की छात्राओं को यूनिवर्सिटी एवं कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया, यूनिवर्सिटी में उपलब्ध सुविधाओं,छात्र हितग्राही योजनाओं एवं विभिन्न विषयों में रोजगार के अवसरों की विस्तृत जानकारी दी।
कॉलेज चलो अभियान समिति के संयोजक डॉ बी एल कुम्हार एवं यूनिवर्सिटी के मीडिया संयोजक डॉ एस. पी.जैन ने स्कूल की छात्राओं की करियर काउंसलिंग करते हुए यूनिवर्सिटी में संचालित विभिन्न कोर्सेस तथा एडमिशन प्रक्रिया की जानकारी दी।डा जैन ने सुबह जल्दी उठ कर पढ़ने,क्लास में शिक्षकों के लेक्चर को बड़े ध्यान से समझते हुए सुनने (लिसनिंग) करने की बात कही, ताकि 12 वीं में अच्छे अंक आ सकें और मनचाहे संस्थान में प्रवेश मिल सके।डा जैन ने कहा कि विद्यार्थी अपना ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरते समय सभी जानकारी बहुत ध्यान से भरें, ताकि किसी त्रुटि के कारण उन्हें परेशान न होना पड़े।
डॉ बीएल कुम्हार ने छात्राओं को बड़े ही सरल शब्दों में विस्तार से प्रवेश प्रक्रिया के बारे में समझाया। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रवेश के समय ध्यान में रखी जानी वाली बारीकियों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार मेजर, माइनर एवं ओपन इलेक्टिव विषयों का चयन कितनी सावधानी से करना चाहिए।
कॉलेज चलो अभियान समिति की सदस्य सहा प्राध्यापक श्रीमती निकिता यादव ने शासन की सभी महत्वपूर्ण छात्रवृत्ति योजनाओ को बताते हुए कहा कि छात्राओं को अपनी पढ़ाई बहुत लगन के साथ करना चाहिए, जिससे वे अपनी शिक्षा का लक्ष्य प्राप्त कर सकें।श्रीमती यादव ने नई शिक्षा नीति के बारे में भी छात्राओं को समझाया। समिति के सदस्य डॉ आरडी अहिरवार ने अपने जानकारीपूर्ण संबोधन में यूनिवर्सिटी में संचालित सभी संकायों के स्नातक कोर्सेस की जानकारी दी तथा मौजूद सुविधाओं को बताया। आपने छात्राओं से मोबाइल का केवल सकारात्मक उपयोग करने की सीख दी, ताकि उनकी पढ़ाई में मोबाइल बाधा न बने।सभी प्राध्यापकों के संबोधन के बाद छात्राओं ने समिति के प्राध्यापकों से प्रवेश प्रक्रिया तथा कैरियर को लेकर प्रश्न किए, जिसका प्राध्यापकों ने सटीक समाधान किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सविता अग्रवाल ने अपने स्वागत उद्बोधन में समिति के चारों प्राध्यापकों का स्वागत किया।कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक श्री रविन्द्र श्रीवास्तव किया।
