तपाचार्य श्री प्रसन्नसागर जी की राह निहार रहे जन्मभूमि के रहवासी
12 जनवरी को होगा आचार्यश्री का भव्य मंगल प्रवेश,होगी विशाल धर्मसभा
छतरपुर।परम पूज्य अन्तर्मना आचार्य 108 प्रसन्न सागर जी महाराज एवं उपाध्याय मुनिश्री पीयूष सागर महाराज ससंघ का छतरपुर की पुण्यधरा एवं प्रसन्न सागर महाराज की जन्मभूमि पर मंगल प्रवेश 12 जनवरी 2025 को सुबह ठीक 7 बजे बिजावर नाका स्थित चन्द्रप्रभु चैत्यालय से विशाल जन समूह के साथ 14 वर्ष बाद होगा आचार्यश्री जनसमूह के साथ मुख्य मार्ग से छत्रसाल चौक होते हुये पुरानी तहसील प्रांगण लगभग 9 बजे पहुचेंगे।यहां एक भव्य धर्मसभा का आयोजन होंगा ,जिसमें हजारो की संख्या में उनके भक्त उपस्थित होंगे।
जैन समाज के उपाध्यक्ष श्री रीतेश जैन के मुताबिक आचार्यश्री के 14 वर्षों बाद छतरपुर में शुभागमन हो रहा है।इस अवसर को अपनी आँखों में उतारने के लिये उनके भक्त जैन एवं जैनतर सभी बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आज आचार्य श्री प्रसन्न सागर महाराज तप के उच्चतम शिखर पर पहुँच चुके है। इनकी तप एवं आराधना को देखने दूर दूर से लोग आते हैं और पुण्य का संचय करते हैं
