शहर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए विधायक ललिता यादव ने ली बैठक
राजस्व, पुलिस व नगर पालिका करे सख्ती से कार्य
छतरपुर। शहर के आवागमन और शहर अतिक्रमण से शहर के मुख्य मार्गों को मुक्त कराने के लिए आज छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने एसडीएम अखिल राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा और नगर पालिका सीएमओ सुश्री माधुरी शर्मा, यातायात प्रभारी बृहस्पति साके व थाना ओरछा रोड थाना प्रभारी दीपक यादव, सिविल लाईन थाना प्रभारी बाल्मीक चौबे एवं तहसीलदार संदीप तिवारी के साथ निवासी पर बैठक की। बैठक में शहर के यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए गल्ला मंडी में भारी माल वाहक वाहनों के लिए बगराजन तिगड्डा के वैरियल को पुन: चालू करने एवं सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक ट्रक व लोडर वाहनों के प्रवेश को बंद करने, ई रिक्शा व आटो का शहर के रोडो पर रूट अलग-अलग सुनिश्चित करने, दुकानों के बाहर के अतिक्रमण को हटाने के साथ-साथ सख्त कार्यवाही करने, चौपाटी पर ही खाद्य पदार्थों की ठिलियां लगवाने, शहर के चौराहो से सब्जी व फल की ठिलियां हटवाने, शहर के आम रोड व बस स्टैण्ड के अंदर लगने वाली आल इण्डिया बसों को ट्रांसपोर्ट नगर में लगवाने के साथ ही शहर के अंदर पाॢकंग स्थान सुनिश्चित करने के साथ ही संकट मोचन रोड पर मांस की दुकानों को हटाने की रणनीति तैयार की गई। छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने एक सप्ताह में इन बिंदुओं पर कार्यवाही करने और इस व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के लिए व्यापक प्रचार करने सख्त निर्देश दिए।
