12/16/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

जिला सहकारी बैंक छतरपुर द्वारा बचत पखवाड़ा ग्राहक मिलन समारोह किया गया आयोजित

खाता धारकों को किया सम्मानित एवं एटीएम कार्ड किये गए वितरित

छतरपुर। जिला सहकारी बैंक मर्या छतरपुर द्वारा 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक बचत पखवाड़ा चलाया जा रहा है सोमवार को शाखा कैश काउंटर द्वारा बचत पखवाड़ा ग्राहक मिलन समारोह आयोजित किया गया । बैंक अध्यक्ष करुणेन्द्र प्रताप सिंह एवं महाप्रबंधक ने अमानतदारो, खाता धारकों का सम्मान किया एवं खाता धारको को एटीएम कार्ड वितरित किये गए एवं उनके सुझाव भी लिये गए।

इस अवसर पर खाता धारक डॉ सुभाष चौबे ने कहा कि हमारा इस बैंक से 25 वर्षों का नाता है उन्होंने बैंक द्वारा दी जा रही सुविधाओं की तारीफ की। खाता धारक डॉ हिरदेश खरे ने कहा कि बैंक में पार्किंग की सुविधा बैंक स्टाफ द्वारा खाताधारक को पूर्ण सपोर्ट प्रदान किया जाता है उन्होंने बैंक को शुभकामनाएं प्रदान की। बैंक अध्यक्ष करुणेन्द्र प्रताप सिंह ने खाता धारकों को बताया कि हमारे यहां एटीएम की सुविधा भी चालू हो गई है इस सुविधा का भी लाभ लेने के लिए अनुरोध किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक आरएस भदोरिया ने खातेदारों को विश्वास दिलाया की भ्रामक खबरों से आप सभी दूर रहें बैंक द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं का लाभ उठाएं

इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष श्री करुणेन्द्र प्रताप सिंह ,महाप्रबंधक आरएस भदोरिया , खाता धारक डॉ सुभाष चौबे डॉ शकुंतला चौबे ,डॉ हिरदेश खरे, कमलाकांत त्रिपाठी ,राममिलन बरोलिया ,विनोद पटेरिया, शैलेंद्र राय, रामवती बडोनिया, वसीम खान, अरविंद जैन ,आदित्य सक्सेना, बैंक स्टाफ लेखाधिकारी सुरेश रावत स्थापना प्रभारी प्रमोद तिवारी, देवेंद्र सिंह सोलंकी ,अशफाक मोहम्मद, रामदास साहू सुंदरम गुप्ता अनिमेष द्विवेदी प्रीति बुंदेला सुरक्षा शर्मा मिश्रा रिचा खरे निविता गुप्ता आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा मंच का संचालन श्री देवेंद्र सिंह सोलंकी जी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *