12/16/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

उठने लगी शहर के ट्रस्टों की जाँच की माँग

छतरपुर। सरस्वती सदन पुस्तकालय पब्लिक ट्रस्ट मे हुए करोड़ो रूपये के घोटाले की जाँच शुरू होने के बाद अब शहर के अन्य चर्चित ट्रस्टों की जाँच कराये जाने की माँग जोर पकड़ने लगी है। जिन ट्रस्टों की जाँच की मांग जोर पकड़ रही है उनमे छत्रसाल स्मारक ट्रस्ट और हनुमान टोरिया ट्रस्ट शामिल हैं।
गौरतलब है कि छतरपुर शहर में दर्जनभर से ज्यादा ऐसे ट्रस्ट हैं जिनके स्वामित्व में अकूत प्रॉपर्टी है, लेकिन उस सम्पत्ति का ठीक ढंग से उपयोग नहीं किया जा रहा है, बल्कि आये दिन ट्रस्ट की सम्पत्ति के दुरूपयोग के मामले प्रकाश में आते रहते हैं। छतरपुर में कई ट्रस्ट ऐसे हैं जिनमे ट्रस्टियों की नियुक्ति तय मापदंडों के आधार पर नहीं बल्कि पीढ़ी दर पीढ़ी होती आ रही है। यदि यह कहा जाए कि अधिकांश ट्रस्ट कुछ परिवारों की निजी मिल्कियत बन कर रह गए हैं तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।
जब से सरस्वती सदन पुस्तकालय के घोटाले की परतें उधड़ने की आस बलबती हुई हैं तभी से अन्य चर्चित और विवादित ट्रस्टों की गहन जाँच की मांग ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। छतरपुर के तमाम लोग चाहते हैं कि जब सरस्वती सदन पुस्तकालय की जाँच हो ही रही है तो क्यों न छत्रसाल ट्रस्ट और हनुमान टोरिया ट्रस्ट की भी जांच करा ली जाए। शहर के तमाम बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों वा गणमान्य नागरिकों ने कलेक्टर से छतरपुर के सभी ट्रस्टों की निष्पक्ष जाँच कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *