चौथे दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करते हेतु ऑनलाइन आवेदन 14 जनवरी 25 तक
विलंब शुल्क के साथ 19 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन
छतरपुर।महाराजा छत्रसाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय, छतरपुर ,मप्र का चतुर्थ दीक्षांत समारोह 02.फरवरी 2025 रविवार को विश्वविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। सत्र 2023-24 में सनातक / स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण जो विद्यार्था गौरवपूर्ण दीक्षांत समारोह में उपस्थित होकर उपाधि से विभूषित होना चाहते है, वे 14 जनवरी.2025 तक निर्धारित प्रपत्र के साथ रूपये 400/- ( चार सौ) उपाधि शुल्क एवं रूपये 500/ – (पॉच सौ) पंजीयन शुल्क तथा दिनांक 19 जनवरी 2025 तक अतिरिक्त विलम्ब शुल्क रूपये 500/- (पॉच सौ) के साथ एमoपी० ऑनलाईन पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित प्रपत्र विश्वविद्धालय की वेबसाइट htrps://mcbu.ac.in/ पर उपलब्ध है।इस दीक्षांत समारोह में स्नातक एवं स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त आवेदकों को ही उपाधि प्रदान की जायेगी।
मीडिया प्रभारी डा.एस.पी. जैन के अनुसार मध्य प्रदेश के माननीय राज्यपाल जी की अध्यक्षता में एमसीबीयू ,छतरपुर का चतुर्थ दीक्षांत समारोह पूरी गरिमा और भव्यता के साथ 2 फरवरी 25 को आयोजित किया जाना सुनिश्चित हुआ है। कुलगुरु प्रो. शुभा तिवारी के मार्गदर्शन में इस वृहद कार्यक्रम के सोल्लास आयोजन हेतु विभिन्न समितियां तैयारियों में सक्रियता से संलग्न हैं।
उल्लेखनीय है कि जो छात्र – छात्रायें इस अवधि की उपाधि पूर्व में प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने हेतु पंजीयन की पात्रता नहीं होगी।
