12/16/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

समाज में बदलाव देखना चाहते हैं तो शुरुआत खुद से होगी : काजोल सिंह

नौगांव जनपद के कर्मचारियों का एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यक्रम संपन्न

छतरपुर, राज्य आनंद संस्थान के सीईओ आशीष कुमार के निर्देशन में पूरे प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड में एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं इसी क्रम में छतरपुर जिले का पहला कार्यक्रम नौगांव जनपद सभाकक्ष में संपन्न हुआ जिसमें महिला बाल विकास, मत्स्य, कृषि,जल संसाधन,शिक्षा,राजस्व, पशु चिकित्सा,नगरीय प्रशासन,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,वन, स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास के 28 कर्मचारी सम्मिलित हुए,प्रतिभागियों का फीडबैक सुनने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी काजोल सिंह ने कहा कि यह नए साल की अच्छी शुरुआत है कि आप अपने ऊपर काम करना चाहते हैं, समाज में बदलाव देखना चाहते हैं, हालांकि व्यवहार को बदलने में समय लगेगा, परंतु शुरुआत तो कभी ना कभी खुद से ही करनी होगी,

आनंद विभाग के जिला संपर्क व्यक्ति लखनलाल असाटी के साथ मास्टर ट्रेनर श्रीमती आशा असाटी एवं रामकृपाल यादव, आनंदम सहयोगी शिवनारायण पटेल ने विभिन्न सत्रों के माध्यम से आनंद की अवधारणा पर चर्चा की, सुपरवाइजर दीप्ति रावत, सुमन अहिरवार, मनोहर कुशवाहा, शशि प्रजापति ने कहा कि अल्पविराम से लोगों की निस्वार्थ मदद करने की इच्छा जागृत हुई है, आवश्यकताओं को पहचानने में मदद मिली है, रीडर नितिन नामदेव ने कहा कि अब दफ्तर का टेंशन घर नहीं ले जाएंगे, खुद और परिवार को समय देंगे, संजय कुमार साहू ने कहा कि अल्पविराम का असर मुझे अपने परिवार में दिखाई देगा, पीएन मिश्रा ने कहा कि क्रोध नहीं करेंगे, समझदारी पूर्वक व्यवहार करेंगे, मंसाराम डाबर और जीएस वर्मा ने इसे अत्यंत आनंद विभाग के अल्पविराम को उपयोगी कार्यक्रम बताया, मनीष बाल्मिक, मीनाक्षी पटेरिया अजय शुक्ला, रमेश चंद तिवारी ने भी विचार रखें, बीपीओ चंद्रकृपाल अहिरवार ने कहा कि इस कार्यक्रम से मन को संयमित रखने की प्रेरणा मिली है,पीसीओ अजय पाल सिंह परमार ने कहा कि अल्पविराम जीवन का कार्यक्रम है, प्रभारी एसडीम काजल सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम की फॉलोअप की भी व्यवस्था होनी चाहिए|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *