रेनोवेट होगा उत्सव धाम, बनेंगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स, नगरपालिका ने प्राथमिकता पर लिया आईएसबीटी का निर्माण
छतरपुर। वर्ष 2025 में छतरपुर नगरपालिका ने शहर के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को प्राथमिकता पर लिया है। लम्बे समय से अतिक्रमण का शिकार उत्सव धाम अब नई साज-सज्जा के साथ लोगों के उपयोग के लिए काम आएगा तो वहीं सौंरा के नजदीक निर्मित होने वाले अंतर्राज्जीय बस स्टेण्ड को भी नगरपालिका ने अपनी प्राथमिकता में लिया है जिससे उम्मीद जागी है कि अब यह दोनों काम जल्द ही प्रारंभ होंगे।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी माधुरी शर्मा ने धमाका न्यूज़ से खास मुलाकात में बताया कि पुलिस लाईन रोड के पास स्थित उत्सव धाम को नए तरीके से बनाया जाएगा। यहां शानदार शॉपिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण होगा और विवाह घर को भी रेनुविट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां एनसीसी बटालियन के द्वारा कब्जा किया गया है। नगरपालिका ने एनसीसी बटालियन के अधिकारियों को शीघ्र कब्जा हटाने के लिए पत्र भी जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही नगरपालिका सौंरा के पास आईएसबीटी का निर्माण करेगी इसके लिए नगरपालिका को शासन से लगभग 7 एकड़ भूमि आबंटित हो चुकी है। नगरपालिका ने इस भूमि के लिए 30 लाख रूपए भी जमा कर दिए हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि किशोर सागर तालाब में मिलने वाली नालियों को डायवर्ट कर एक बड़ा नाला बनाने की योजना थी लेकिन कुछ लोगों की आपत्तियां आने के बाद इस कार्य के लिए जारी की गई निविदा को रद्द कर दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब नए सिरे से प्रधानमंत्री आवास के लिए हितग्राहियों से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और जल्द ही नई गाईडलाईन के तहत् जरूरतमंद लोगों को प्रधानमंत्री आवास आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने नगरपालिका द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली मूलभूमि सुविधाओं के लिए बजट की कमी बताई और कहा कि नगरपालिका के पास मूलभूमि सुविधाओं के लिए बजट की काफी कमी है जिसके लिए शासन से मांग की गई है। उन्होंने कहा कि उत्सवधाम बन जाने से नगरपालिका की आय में बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर के विकास के लिए शासन से 3 करोड़ रूपए की मांग की गई है जैसे ही राशि प्राप्त होती है ट्रांसपोर्ट नगर का विकास किया जाएगा।
