नए साल में नई सौगात देने विधायक ललिता यादव ने देखीं जमीने , पत्रकार भवन की घोषणा को अमलीजामा पहनाने किया जमीन का निरीक्षण
छतरपुर। छतरपुर शहर के विकास को गति देने के लिए और नए साल में लोगों को नई सौगाते देने के लिए छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने मंगलवार को विभिन्न विकासकार्य कराने हेतु उनके लिए शासकीय जमीनों का मौके पर जाकर निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम अखिल राठौर, तहसीलदार संदीप तिवारी, नगर पालिका सीएमओ माधुरी शर्मा, सब इंजीनियर सहित राजस्व और नगर पालिका का अमला था।
हनुमान टौरिया के पीछे के रहवासियों को छत्रसाल चौक की ओर आने के लिए हो रही दिक्कतों के मद्देनजर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने हनुमान टौरिया के पीछे बने पॉवर हाउस के पास पहाड़ी को काटकर सागर रोड से जोडऩे के लिए स्थल निरीक्षण किया। विधायक श्रीमती ललिता यादव ने 25 लाख रुपए से पत्रकार भवन बनाए जाने की घोषणा को अमल में लाने के लिए महोबा रोड पर जमीन का निरीक्षण किया। उन्होंने सेंट्रल स्कूल के पीछे नया बस स्टैंड बनाए जाने और उसे हाईवे से जोडऩे के लिए भी मौके पर जाकर सड़क निर्माण के लिए जमीन की लोकेशन देखकर अवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधायक ने महोबा रोड पर बस स्टैंड के पास एक नया विशाल ऑडोटेरियम बनाए जाने के लिए भी मौका मुआयना किया। महोबा रोड पर ही यादव समाज की धर्मशाला के निर्माण के लिए जमीन भी उन्होंने देखी। पनौठा हार में स्थित स्टेडियम के लिए बनी सड़क को चौड़ा करने के लिए विधायक श्रीमती ललिता यादव ने मौका मुआयना किया। उन्होंने शहर में एक बड़ा स्टेडियम बनाए जाने के लिए भी फोरलेन के पास नवनिर्मित तहसील भवन के आसपास शासकीय जमीन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महोबा रोड पर सौरा तिराहा के पास बन रही व्यायाम शाला के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।
इस दौरान विधायक श्रीमती ललिता यादव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर विकास के लिए विभिन्न निर्माणकार्य कराने शीघ्र ही समुचित जमीन को चिंन्हित कर उनमें आने वाली बाधाओं को दूर करे ताकि वर्ष 2025 में शहर को विकास की ये सौगाते प्राप्त हो सके और लोग उनसे लाभान्वित हो।
