12/16/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

नमो नमी मोर्चा भारत की प्रदेश बैठक सम्पन्न हुई.

भोपाल :नमो नमो मोर्चा भारत की मध्य्प्रदेश की बैठक हॉट बजार 9मसाला होटल मेँ सम्पन्न हुई. बैठक मेँ नमो नमो मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री विजय हटवार नागपुर से पधारे. राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय हटवार,प्रदेश अध्यक्ष गुलाब गोल्हनी, सरंक्षक पुरषोत्तम गुप्ता, जे एल गुप्ता, पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सत्येंद्र साहू, किशोर लहरपुरे, योगेश साहू, संतोष साहू, मुकेश साहू महामंत्री जे पी साहू, हरिद्वार से लखन पाल महाराज, गणेश साहू ने सर्वप्रथम भारत माता का पूजन कर दीप प्रज्जवलित किया.बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सत्येंद्र साहू ने कहा कि सर्व समाज की जातियों के पैतृक धंधे बंद होते जा रहे, इन धंधो पर दूसरे समुदायों का कब्ज़ा होता जा रहा हैं इस को रोकने के लिए अतः नमो नमो मोर्चा के बैनर तले साहू, कुम्हार, सेन, प्रजापति, पाल, नामदेव, रेकवार सहित सभी जातियों के पैतृक धंधे जैसे तेल मिलें स्पेलर बंद हैं उन्हें पुनः स्थापित कर शासन से सब्सिटी दिलवाकर सभी समाजो के बेरोजगारों को रोजगार मुहीया करवाना चाहिए.महामंत्री जे पी साहू ने संघठन को विस्तार करने की बात कहीं. राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय हटवार जी ने कहा कि नौकरी नौकरी का गाना गाने से अच्छा हैं लघु उद्द्योग से रोजगार स्थापित कर स्वम् के मालिक बनकर और लोगों को नौकरी दो.प्रदेश अध्यक्ष गुलाब गोल्हनी जी ने सभी को एकजुटता से कार्य करने का मंत्र दिया. कार्यक्रम का सफल संचालन गणेश साहू ने किया.आईटी प्रमुख संतोष साहू ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारीओ नियुक्ति पत्र रास्ट्रीय अध्यक्ष जी से वितरित करवाये.कार्यक्रम मेँ ग्वालियर से अशोक साहू, डबरा से रमेश साहू, संभू नामदेव, माली जी, बैतूल से कृष्णा राव, आशीष दुबे, एड भरत भूषण द्विवेदी अवनीश साहू सहित सभी पदाधिकारी ओ की उपस्थिति रही. गुलाब गोल्हनी जी ने सभी का आधार व्यक्त किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *