12/16/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ का सागर संभागीय सम्मेलन छतरपुर में सम्पन्न-समाज के लिए काम करेंगे तो समाज साथ खड़ा रहेगा: शलभ भदौरिया,  सामान्य घटना को जातिवादी रंग न दें: राज्यमंत्री अहिरवार, विधायक ललिता यादव ने की पत्रकार भवन के लिए 25 लाख की घोषणा

छतरपुर। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का सागर संभागीय सम्मेलन रविवार को ऑडिटोरियम में प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया विशेष रूप से उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव, राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया, बड़ामलहरा विधायक सुश्री रामसिया भारती, पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह भंवरराजा ने सम्मेलन की गरिमा बढ़ाई। अध्यक्षता संघ के संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने की। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अतुलनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने पत्रकारिता के स्तर में गिरावट पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पहले एक छोटी सी खबर से कलेक्टर, एसपी बदल जाते थे, मंत्रियों से विभाग छीन लिए जाते थे आज बड़ी खबर छाप कर भी आप एक सिपाही तक को नहीं हटा सकते। उन्होंने कहा कि हमें देवर्षि नारद जी से सबक सीखना चाहिए। वे राक्षसों के पास भी चले जाते थे तो वे भी उनका सम्मान करते थे। श्री भदौरिया ने कहा कि जब हमने कलम उठाई थी तो व्यवस्था सुधारने का संकल्प लिया था लेकिन बाद में हम अपने रास्ते से भटक गए इसलिए हमने अपना सम्मान खो दिया। उन्होंने कहा कि हम सूर्पनखा जैसी पत्रकारिता करते हैं। अपने आकाओं की संतुष्टि या निहित स्वार्थों के चलते झूठी खबरें छापते हैं। यही तो सूर्पनखा ने किया था उसकी एक गलत सूचना से इस सृष्टि से पूरी रक्ष संस्कृति समाप्त हो गई।
प्रांताध्यक्ष श्री भदौरिया ने कहा कि सोचें हम किसके लिए पत्रकारिता कर रहे हैं। समाज के लिए काम करेंगे तो हर मुसीबत में समाज हमारे साथ खड़ा रहेगा। इसलिए गैरजिम्मेदाराना खबरें न छापें।
छतरपुर जिले की चंदला सीट से विधायक और प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने आग्रह किया कि खबरों को जातिवादी रंग न दिया जाए। सामान्य मारपीट की घटना में भी दलितों पर अत्याचार लिखे जाने से लगता है जैसे सामाजिक सद्भाव बिगड़ गया हो। कुछ लोग जरूर समाज को धर्म और जाति के नाम पर तोड़ने का काम कर रहे हैं लेकिन वह युग चला गया, सब एक हैं बंटने वाले नहीं। उन्होंने छतरपुर में पत्रकार भवन निर्माण के लिए हर संभव मदद देने का भरोसा दिया।
पत्रकार भवन के लिए 25 लाख की घोषणा
छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने पत्रकार भवन के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा करते हुए कहा कि जल्दी ही इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा। वे आवश्यकता पड़ने पर और राशि भी देंगी ताकि छतरपुर का पत्रकार भवन मध्य प्रदेश में सबसे अच्छा बने। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का काम अमर रहता है।विधायक श्रीमती यादव ने पत्रकार सुरक्षा कानून की वकालत करते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री तक यह बात पहुंचाएंगी। श्रीमती यादव ने कहा कि पत्रकारिता बहुत जोखिम का काम है फिर भी छतरपुर में निर्भीकता से पत्रकारिता होती है।
नारद की तरह करें पत्रकारिता
राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया ने कहा कि लोग सोचते हैं कोई काम न मिले तो पत्रकारिता कर लो या राजनीति। लेकिन सफल वही होता है जिसके काम से समाज को दिशा मिलती है। बड़ामलहरा विधायक सुश्री रामसिया भारती ने कहा कि पत्रकार जब कोई फोटो लेते हैं और लिखते हैं तो ऐसा लगता है कि उन्होंने उसका एक्सरे कर व्यक्ति के अंदर की पीड़ा, भावना अंकित कर दी हो। उन्होंने नारद की तरह सकारात्मक पत्रकारिता पर बल देते हुए यह भी कहा कि कहीं कोई कुरीति है, बुराई है तो उसे भी उजागर करें। पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह भंवर राजा ने पत्रकारों को संतुलन बना कर काम करते हुए आदर्श प्रस्तुत करने की नसीहत दी।
समाज के प्रति निभाएं दायित्व
संघ के प्रदेश आयोजन प्रभारी राजकुमार दुबे ने एक उदाहरण देकर संघ की समाज के प्रति संवेदनशीलता पर प्रकाश डाला और संगठन की शक्ति बताई। संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अली ने मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जानकारी देते हुए पत्रकारिता के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने के लिए भी आवाज बुलंद की।पत्रकार डॉ रविन्द्र अरजरिया ने कहा कि हमें प्रतिदिन अपना मूल्यांकन कर समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाह करना चाहिए।
पत्रकार सुरक्षा कानून की उठाई मांग
प्रारंभ में संघ के संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने स्वागत भाषण देते हुए संघ की उपलब्धियां गिनाई और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग उठाई। संभागीय महासचिव प्रतीक खरे ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सागर संभाग में हुई संघ की गतिविधियों से अवगत कराया। प्रतीक खरे और अभिषेक सिंह सेंगर ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इसके पूर्व शहीद जवानों, दिवंगत पत्रकारों और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पूरी भव्यता और आत्मीयता से हुआ स्वागत
प्रारंभ में अतिथियों के आगमन पर सुमति एकेडमी के बच्चों ने बैंड के साथ मार्चपास्ट किया। तत्पश्चात बुंदेली परम्परा का निर्वाह करते हुए महिलाओं ने सिर पर कलश रख कर उनकी अगवानी करते हुए पुष्पवर्षा की। मां सरस्वती के पूजन और दीप प्रज्जवलन के साथ सम्मेलन का शुभारंभ होने पर सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों अनमोल त्रिपाठी, आयुषी चौरसिया, सुप्रिया तिवारी, देवराज पटेरिया, आदर्श तिवारी और आराधना पाठक ने संगीतमई सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। सरस्वती स्कूल के बच्चों ने ही वन्देमातरम का गायन किया। गीत स्वागत करते हैं दिल से पर ब्रह्माकुमारीज की बहन अदिति ने मनोहारी नृत्य की प्रस्तुति दी। ब्रह्मकुमारीज की ही बहन अंजली और कृतिका ने गीत समय की पुकार पर आकर्षक नृत्य पेश कर सभी की तालियां बटोरी।
विभूतियां का सम्मान
सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में अतुलनीय योगदान देने वाली दर्जनभर विभूतियों का शॉल, श्रीफल और सम्मान पत्र भेंट कर सम्मान किया गया।
सम्मानित होने वालों में बुंदेली लोकगायन से देशभर में बुंदेली का मान बढ़ाने वाली कविता शर्मा, भारतीय इंजीनियरिंग सर्विस में आल इंडिया में नौंवी रैंक प्राप्त करने वाले वैभव बरसैंया, मानसिक विक्षिप्तों के सेवक राष्ट्रपति से सम्मानित डॉ संजय शर्मा, बिना ऑपरेशन के ही 304 बच्चों के गले में फंसे सिक्के निकालने वाले सर्जन डॉ मनोज चौधरी, निर्वाना फाउंडेशन के माध्यम से अनाथों के नाथ बने संजय सिंह, असहाय कन्याओं का पूरी धूमधाम से घर बसाने में सतत सक्रिय जय नारायण अग्रवाल जय भैया, कड़ाके की ठंड में तालाब में कूदकर एक व्यक्ति की जान बचाने वाले आरक्षक वीरेंद्र सिंह, फोटोग्राफी और डॉक्यूमेंट्री से बुंदेलखंड के अनछुए पहलू को सामने लाने वाले ऋषिदेव सिंह, फिल्मों में अभिनय कर छतरपुर का नाम रोशन करने वाले प्रांजल पटेरिया और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर श्री कृष्णा यूनिवर्सिटी छतरपुर के कुलाधिपति डॉ बृजेंद्र सिंह गौतम शामिल हैं। इसके साथ ही सकारात्मक पत्रकारिता के लिए छतरपुर के संजय अवस्थी और खजुराहो क्षेत्र के टौरिया गांव के पत्रकार समीर अवस्थी का सम्मान किया गया।
ये रहे उपस्थित
सम्मेलन में संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, प्रदेश सचिव रामशरण पाराशर, मेंहदी हसन, प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य हरि प्रकाश अग्रवाल, अवधेश शुक्ला, मुरैना जिलाध्यक्ष राम शरण शर्मा, शहडोल जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह, उमरिया जिलाध्यक्ष चंद्रकांत दुबे, सागर जिलाध्यक्ष देवेंद्र कश्यप, दमोह जिलाध्यक्ष विजय श्रीवास्तव, टीकमगढ़ जिलाध्यक्ष रघुवीर सहाय पस्तोर, निवाड़ी जिलाध्यक्ष हसन मोहम्मद, छतरपुर जिलाध्यक्ष श्याम खरे, संभागीय उपाध्यक्ष भरत चौरसिया, जिला महासचिव संजय सक्सेना, आनंद शर्मा सहित संभागभर से आए अनेक श्रमजीवी साथियों ने सहभागिता की। सभी अतिथियों और श्रमजीवी साथियों को शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया उन्हें आकर्षक उपहार भी भेंट किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *