12/16/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

केन वेतबा लिंक परियोजना से बदलेंगी वुदेल खण्ड की तसवीर -मुख्यमंत्री मंत्री मोहन यादव

छतरपुर। गुरूवार को प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव छतरपुर जिले के दौरे पर रहे, यहां उन्होंने बिजावर जनपद अंतर्गत आने वाले सटई नगर में किसान सम्मेलन सह लोक कल्याण शिविर में उपस्थित होकर करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पाण तथा भूमिपूजन किया। सीएम के स्वागत में कार्यक्रम के दौरान बुंदेलखंड के प्रसिद्ध लोकनृत्य दिवारी और बुंदेली लोकगीतों की प्रस्तुति दी गई। वहीं धमना गांव में टैराकोट पद्धति से निर्मित लोई, चादर आदि की प्रदर्शनी भी लगाई, जिसका मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आगामी 25 दिसंबर को खजुराहो में आयोजित केन-बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास समारोह में शामिल होने की अपील भी की।


162 करोड़ के 18 विकास कार्यों का किया लोकार्पण
दोपहर करीब साढ़े 3 बजे मुख्यमंत्री, सटई पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सर्वप्रथम मुख्यमंत्री ने वैदिक रीति-रिवाज से 162 करोड़ के 18 विकास कार्यों का लोकार्पण और 16 करोड़ 26 लाख के 5 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। तदुपरांत उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों का अवलोकन कर जानकारी ली। उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। मंचीय कार्यक्रम के दौरान बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने मुख्यमंत्री को श्री हरि बि_ल भगवान की प्रतिमा और शॉल भेंटकर अभिनंदन किया। वहीं वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा चंदला विधायक दिलीप अहिरवार, छतरपुर विधायक ललिता यादव, राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या अग्निहोत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम आदि ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उद्बोधन से पहले लघु फिल्म के माध्यम से उपस्थित लोगों को केन-बेतवा लिंक परियोजना की विस्तृत जानकारी दी गई।


विधायक राजेश शुक्ला ने सीएम के सामने रखी यह मांगें

मुख्यमंत्री सहित अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों का शब्द सुमनों से स्वागत करने के बाद बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने सीएम को जानकारी देते हुए बताया कि केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट में बिजावर विधानसभा के 14 गांव के विस्थापित हो रहे हैं, जिसके लिए वर्तमान में 12 लाख का पैकेज दिया गया है। उन्होंने जनता की ओर से मांग करते हुए उक्त पैकेज की राशि को बढ़ाकर 15 लाख रुपए करने की मांग रखी और इस मांग को प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया। इसके अलावा उन्होंने विधानसभा के जटाशंकर धाम में वन विभाग के कारण रुके हुए रोपवे कार्य को पूरा कराने, सटई में महाविद्यालय और जटाशंकर मार्ग का निर्माण कराने की मांग रखी, जिसे मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में पूरा करने की घोषणा की है। तदपुरांत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा चंदला विधायक दिलीप अहिरवार ने उद्बोधन देकर केन-बेतवा लिंक परियोजना पर प्रकाश डाला।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया वर्तमान समय का भागीरथ: मुख्यमंत्री

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केन-बेतवा लिंक परियोजना के परिप्रेक्ष्य में कहा कि हमने भागीरथ को नहीं देखा लेकिन हमारे प्रधानमंत्री वर्तमान समय के भागीरथ हैं जो केन-बेतवा लिंक परियोजना के माध्यम से बुंदेलखंड में गंगा को लाने का भागीरथी प्रयास कर रहे हैं। सीएम ने बुंदेलखंडवासियों की हिम्मत की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के लोग धैर्यवान होते हैं और किसी के सामने झुकते नहीं है। उन्होंने महाराजा छत्रसाल का उदाहरण देते हुए कहा कि मुगलों ने पूरे देश में राज किया लेकिन महाराजा छत्रसाल की शूरवीरता से बुंदेलखंड ने कभी अधीनता नहीं स्वीकारी। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी ने जब यह परिकल्पना अपने दिमाग में रखी तो उसके साथ बुंदेलखंड भी उनके हृदय बैठा था। यही वजह है कि देश की सबसे बड़ी और पहली महत्वाकांक्षी परियोजना का शुभारंभ बुंदेलखंड की धरती से हो रहा है। इस परियोजना के साकार होने के बाद बुंदेलखंड, पंजाब और हरियाणा से भी आगे होगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र की जनता को 162 करोड़ के 18 विकास कार्यों की सौगात मिली है। इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक राजेश बबलू शुक्ला ने जो मांगें रखी हैं उन्हें भी पूरा किया जाएगा।
खराब फसलें हाथ में लेकर कार्यक्रम में पहुंचे किसान

मुख्यमंत्री के सटई आने की खबर मिलने पर बिजावर क्षेत्र के ग्राम धरमपुरा के दर्जनों किसान पाला के कारण खराब हुई फसलें अपने हाथों में लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। धरमपुरा के किसान हिसाबी ने बताया कि गांव के ज्यादातर किसानों की अरहर की फसल पाला के कारण खराब हो गई हैं। वे अपनी खराब फसलें सीएम को दिखाकर राहत राशि की मांग करने के लिए आए हैं। वहीं धरमपुरा गांव के सरपंच लल्लू खंगार ने बताया कि गांव के किसानों की अरहर की फसल को 90 फीसदी तक नुकसान हुआ है।
दुर्घटनाग्रस्त हुई कार्यक्रम में जा रही
यात्री बस, एक दर्जन घायल

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किशनगढ़ क्षेत्र के करीब ढाई दर्जन लोग यात्री बस में सवार होकर सटई जा रहे थे। इसी दौरान देवरा-किशनगढ़ मार्ग पर देवरा से करीब 4 किलोमीटर पहले अंधे मोड़ पर उक्त बस, सामने से आ रही हार्वेस्टर मशीन से टकरा गई। दुर्घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए थे, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से सटई के अस्पताल लाया गया। सटई में प्राथमिक उपचार के बाद 8 घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। बताया गया है कि उक्त यात्री बस किशनगढ़ क्षेत्र के सेल्समैन पिंकी राजा द्वारा सीएम के कार्यक्रम में ले जाई जा रही थी, जिसमें लगभग ढाई दर्जन महिला-पुरुष सवार थे। जो लोग घायल हुए उनमें पिंकी राजा के अलावा किशनगढ़ निवासी रामचरण सेन, खन्ना साहू, नौनेलाल प्रजापति, फुल्ला साहू , नारायण, नाथूराम नामदेव, हरीनारायन पयासी, राधा, धनीराम, गणेश दुबे राईपुरा, पुरन लाल प्रजापति सचिव बाकीगिरोली और याकूब खान शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *