युवक पर करोडो की ठगी का आरोप, मामला दर्ज
छतरपुर। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सटई रोड पर रहने वाले एक युवक पर दर्जनों लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी के गंभीर आरोप लगे हैं, हालांकि ठगी की रकम का अभी सही आंकलन नहीं हो सका है, क्योंकि सभी शिकायकर्ता अभी तक सामने नहीं आए हैं। सोमवार को पहला शिकायकर्ता थाने पहुंचा, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरु की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सटई रोड निवासी हर्ष परमार नामक युवक द्वारा लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी किए जाने की जानकारी पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इस मामले ने तूल उस वक्त पकड़ा जब सोमवार को सटई रोड की ग्रीन एवेन्यु कॉलोनी निवासी दीपक पुत्र जुमना प्रसाद मांझी ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर हर्ष परमार पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए। शिकायतकर्ता दीपक का आरोप है कि हर्ष परमार ने उससे 10 लाख रुपए उधार लिए थे। लंबे समय से वह अपने पैसे वापिस मांग रहा है लेकिन हर्ष द्वारा उसके पैसे वापिस नहीं दिए जा रहे हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीकि चौबे ने बताया कि दीपक की शिकायत पर हर्ष परमार के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हर्ष परमार नाम के युवक द्वारा लोगों के साथ ठगी किए जाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं, आज पहला शिकायकर्ता सामने आया है, जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। उन्होंने यह अपील भी की है कि यदि किसी अन्य के साथ भी ठगी हुई है तो थाने में शिकायत दर्ज कराएं।
