छतरपुर में खुलेगा केंद्रीय कोषालय
छतरपुर। भारत सरकार ने केंद्र शासन की योजनाओं में हो रही वित्तीय गड़बडिय़ों पर लगाम लगाने के लिए सभी जिलों में केंद्रीय कोषालय खोलने का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार के निर्देशन पर मप्र सरकार ने भी छतरपुर में केंद्रीय कोषालय खोलने की अनुमति दे दी है।
ज्ञात हो कि पूरे प्रदेश में स्टेट लिंक स्कीम के तहत् केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। देखने में आ रहा था कि केंद्र प्रवृत्तित जितनी भी योजनाएं हैं उनमें टीएसएनएफ में अक्सर वित्तीय अनिमितताओं की शिकायतें आ रही थीं। इन शिकायतों से निपटने और केंद्र प्रवृत्तित योजनाओं में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से प्रत्येक जिले में पृथक से सेंट्रल ट्रेजरी खोलने का निर्णय लिया गया है। मप्र कोषालय संहिता 2020 की कण्डिका 3 (1) के अनुसार एसएनए स्पर्श के क्रियान्वयन हेतु मप्र शासन वित्त विभाग के अवर सचिव विनय कठाने ने गत 30 अक्टूबर को इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। अब शीघ्र ही छतरपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुसार सेंट्रल ट्रेजरी खोली जाएगी। इस ट्रेजरी के खुल जाने से भारत सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं उन सभी का लैन-देन इसी केंद्रीय कोषालय के माध्यम से किया जावेगा।
