आदिवासियों को केन बेतवा लिंक परियोजना की मुआवजा राशि नहीं दे रहा ग्रामीण बैंक
कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर शाखा प्रबंधक के विरुद्ध कार्यवाही कर रकम दिलाने लगाई गुहार
छतरपुर। बिजावर तहसील के आदिवासी आंचल किशनगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण इलाके के लोगों ने कलेक्टर के नाम जिला कोषालय अधिकारी वीके श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंप कर मध्यांचल ग्रामीण बैंक किशनगढ़ के शाखा प्रबंधक पर ग्राहकों को नगद भुगतान न किये जाने का आरोप लगाया है।
ज्ञापन में बताया गया कि किशनगढ़ स्थित मध्यांचल ग्रामीण बैंक में किशनगढ़ एवं अन्य आस पास के गाँवो के लोगों के खाते है जिनमे केन बेतवा लिंक परियोजना की राशि का भुगतान हुआ है। खातेदारों द्वारा जब भी बैंक में जाकर नगद भुगतान के लिए बाउचर भर कर दिया जाता है तो बैंक के कर्मचारियों द्वारा बाउचर फाड़ कर वहां से भगा दिया जाता है एवं कहा जाता है कि बैंक में कैश नहीं है कही और जाकर निकलवा लो। इस बात की शिकायत खातेदारों ने शाखा प्रबंधक से की तो उनके द्वारा भी यही कहा जाता है कि बैंक में कैश नहीं है कियोस्क बैंक या अन्य कही और से निकलवा लो। जब खातेदार कियोस्क बैंक या अन्य कही पैसे निकलवाने जाते है तो वे सर्विस चार्ज 1000 रूपये पर 20 रूपये अलग से लेते है तथा 5 से 10 लाख रूपये तक निकालने के लिए भी तैयार रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शाखा प्रबंधक एवं कियोस्क बैंक बालो की सांठ गाँठ है जिससे खातेदारों के साथ ठगी की जा रही है। इससे खातेदारों को आर्थिक नुकसान होता है और वे बड़ी रकम नहीं निकाल पाते है तथा यहाँ-वहां भटकना पड़ता है। यह परेशानी खातेदारों को कई महीनों से उठानी पड़ रही है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक के विरुद्ध कार्यवाही कर खातेदारों का पैसा बैंक से ही निकालने हेतु निर्देशित किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में सेतु गौड़, तुलसी, रमेश, पम्मू, हनमत, सीताराम, रामगनेश, लल्ला गौड़, उमाशंकर गौड़, हजारी सेन आदि शामिल थे।
