12/15/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

यातायात पुलिस द्वारा एडवाइजरी पालन न करने व नियमों का उल्लंघन करने वाले 41 वाहनों का चालान काटकर वसूले एक लाख रुपए से अधिक

छतरपुर /पुलिस द्वारा चेहरा छुपा कर, नंबर प्लेट के बिना, एवं अपारदर्शी फिल्म वाले वाहन चालकों चेतावनी दे देते हुए एडवाइजरी जारी की गई थी,
इसी क्रम में थाना यातायात एवं जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारी के नेतृत्व में सघनता से चेकिंग की जा रही है।
थाना यातायात पुलिस टीम द्वारा नगर के चौराहा, मुख्य मार्गो सहित अन्य मार्गों में चेकिंग हेतु पॉइंट लगाए गए हैं। वाहन चालक जो हेलमेट की बजाय धूप या धूल से बचने के लिए मुंह में गमछा, फट्टा लगाए गए, बिना नंबर प्लेट वाहन, अपारदर्शी फिल्म वाले चार पहिया वाहन को रोककर चेक किया गया, पूछताछ की गई। साथ ही विधिवत चालानी कार्यवाही भी की गई। पुलिस को देखकर चेकिंग पॉइंट में वाहन न रोकने वाले के विरुद्ध ऑनलाइन चालानी कार्यवाही की गई। अपारदर्शी फिल्मों वाले चार पहिया वाहनों से फिल्म हटाई गई, निर्धारित मानकों के विरुद्ध मोडिफाइड साइलेंसर वाले बुलेट मोटरसाइकिल से साइलेंसर हटाकर चालानी कार्यवाही की गई।
पिछले 24 घंटे के अंदर यातायात पुलिस द्वारा एडवाइजरी का पालन न करने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 41 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 101800 रुपये शासकीय खाते में जमा किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *