मध्यान भोजन स्वादहीन बनता है तो स्कूली छात्र छात्राएं घर पर जाते हैं खाना खाने
खाना खाने के बाद उल्टी हुई छात्र को
खजुराहो।,राजनगर जनपद शिक्षा केन्द्र के अंतर्गत प्राथमिक शाला बम्होरी बहादुर जू में बच्चों के मध्यान भोजन में बड़ी अनियमितताएं पाईं गई है,यहां पर शासन की गाइड लाइन के अनुसार जारी मीनू के हिसाब से मध्यान भोजन नहीं बनता साथ ही समूह द्वारा स्वादहीन भोजन बनवाया जाता है,जिसके चलते ज्यादातर बच्चे भोजन करने अपने घर चले जाते हैं,दोपहर भोजन अवकास के दौरान स्कूल से घर जाते समय रास्ते में सत्यम ने बताया कि खाना अच्छा नहीं बनता इसलिए घर जा रहे हैं,छात्र ऋषि ने बताया कि कल एक बच्चे को खाना खाने के बाद उल्टी हो गई थी,इसलिए हम सभी खाना खाने घर जा रहे हैं,इन गड़बड़ियों की शिकायत राजनगर एसडीएम से की गई है शिकायत में कहा गया है,इस संबंध में स्कूल के हेड मास्टर मोहन लाल ने स्वीकार किया कि कुछ बच्चे घर जाते हैं एक बच्चे को उल्टी भी हुई थी,उनका मध्यान भोजन बनाने वाले समूह से कोई लेना देना नहीं है,स्कूल के टीचर दुर्गेश साहू ने बताया कि स्कूल में लगभग 125,एडमिशन हैं जिनमें से लगभग 70 से 75 बच्चे ही रोजाना आते हैं,जब हम अभिभाबकों से बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कहते हैं तो वे झूठी शिकायतें करते हैं,स्कूल से बड़ी संख्या में अहिरवार समाज के दर्ज बच्चे अपने माता पिता के साथ मजदूरी करने के दौरान बाहर रहते हैं,इसलिए संख्या नहीं बढ़ पा रही है,बच्चों के अनुसार प्रतिदिन खाना नहीं दिया जाता है एवं जब भोजन दिया जाता है तो छोटी-छोटी दो रोटियां दी जाती है एवं दाल एवं सब्जी पतली होती है जिससे बच्चे खाने में संतुष्ट नहीं होती है ऐसे में अब देखना है कि शासन जय अम्बे तेजस्वनी महिला एवं समूह पर क्या कार्रवाई की जाती है। शिकायत मिली है जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी…..अतुल चतुर्वेदी, बीआर सी सी राजनगर
