जज की कार का मामला: दोनों छात्रों की हुई रिहाई, ABVP कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कुलपति की जान बचाने के उद्देश्य से हाईकोर्ट जज की कार छीनने वाले ABVP के दोनों छात्र हिमांशु श्रोत्री और सुकृत शर्मा मंगलवार रात जेल से रिहा हो गए। वहीं 18 दिसंबर को ही जमानत मंजूर की गई थी।
ABVP के दोनों छात्र हिमांशु श्रोत्री और सुकृत शर्मा को 12 दिसंबर को जेल भेजा गया था। जिसके बाद से ही प्रदेश में एबीवीपी के लोग प्रदर्शन कर विरोध कर रहे थे। वहीं कल रात के 8:00 बजे दोनों ही छात्र 50 हजार के मुचलके पर रिहा हुए है। जिसके बाद ABVP कार्यकर्ताओं ने दोनों का स्वागत किया।
बतादें कि, जज की कार से VC को अस्पताल पहुंचाने के मामले में पड़ाव थाने में दोनों पर लूट डकैती का केस दर्ज किया गया था। कई दिनों से इस मामले ने तूल पकड़ा हुआ था। वहीं मामले में प्रदेश के सीएम डा. मोहन यादव ने डीजीपी से छात्रों पर की गई कार्रवाई की जांच करने के निर्देश भी दिए थे। वहीं, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर मानवीय आधार पर छात्रों को क्षमा करने का अनुरोध किया था।
