CM के आदेश के बाद भी खुले में बिक रहा मांस
अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सख्त निर्देश के बाद भी अलीराजपुर के जोबट में धार्मिक स्थानों के 100 मीटर के दायरे में मटन चिकन की दुकानें संचालित की जा रही है। ये दुकाने चर्च के सामने तो मंदिर के पास है। कुछ प्रमुख चौराहा पर देखी जा रही है। जोबट में मंडी रोड निवासियों ने तो मटन चिकन की दुकान को लेकर बड़ा विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
रहवासियों का कहना है कि हम पिछले 14 महीने से परेशान है। प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं जोबट में बाजार के दिन सब्जी के साथ मछली की दुकाने बड़ी मात्रा में देखी जाती है। जोबट के देहदला रोड चौराहे पर भी खुलकर मटन चिकन बिक रहा है।
जोबट के ऐसे हालातों से साफ जाहिर होता है कि यहां पर मटन चिकन विक्रेताओं में प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। वहीं प्रशासन का भी यहां पर कोई बड़ा एक्शन देखने को नहीं मिला। जिसके चलते यहां पर खुले में मटन चिकन बिक रहा है। सीएम मोहन के आदेश के बावजूद खुले में मटन चिकन की बिक्री बंद नहीं हुई है। वही अब महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दे दी है।
