पूर्व सांसद ने अपनी ही पार्टी को घेरा: उप राष्ट्रपति की मिमिक्री को बताया निंदनीय
भोपाल। मध्य प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी के सांसदों को घेरा है। उन्होंने विपक्षी सांसदों के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री को निंदनीय बताया है। लक्ष्मण सिंह ने कहा कि सांसदों को उपराष्ट्रपति से माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने सोशल मीडिया साइट्स एक्स (X) पर लिखा- सांसदों द्वारा उप राष्ट्रपति का उपहास करना निंदनीय है।फिर भी “क्षमा बडन को चाहिए छोटन को उत्पात”बुंदेली कहावत है।सांसद माफी मांगे,उन्हें क्षमा करें, संसद चले,विपक्ष भी सकारात्मक भूमिका निभाए।
आपको बता दें कि निलंबन के खिलाफ कल संसद परिसर में धरने के दौरान विपक्षी सांसद ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी। त्रिमूल कांग्रेस सांसद का मिमिक्री के दौरान राहुल गांधी वीडियो बनाते नजर आए थे।
