गर्भपात कराने से प्रेमिका ने इंकार किया तो लिव-इन पार्टनर ने उतारा मौत के घाट
देवरिया में युवती की हत्या के मामले में जांच कर रही पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. युवती की जान किसी और ने नहीं, बल्कि उसके लिव-इन पार्टनर ने ली थी. वजह के बारे में पुलिस ने बताया कि युवती ने गर्भपात से कराने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद युवक ने पहले गला दबाकर हत्या की और फिर उसकी लाश के दो टुकड़े कर दिए.
बता दें कि करीब ढाई महीने देवरिया जिले के बरौली गांव में पैना गांव की रहने वाली खुशबू नामक एक युवती की लाश खेत से दो टुकड़ों में बरामद की गई थी. जांच-पड़ताल के दौरान पता चला कि 2016 में शादी के कुछ साल बाद उसका तलाक हो गया था और गांव में मुन्ना ने इसमें अहम भूमिका निभाई. इसके बाद दोनों गोरखपुर में किराए के घर में एक साथ रहने लग गए. बाद में इन दोनों के बीच उस वक्त बात बिगड़ गई, जब खुशबू गर्भवती हो गई और मुन्ना ने उस पर गर्भपात कराने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि गुस्से में आकर मुन्ना ने खुशबू की गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में उसके दो टुकड़े कर दिए. सूटकेस में पैक किया और फिर खुशबू के सामान के साथ नहर पुल के पास ठिकाने लगा दिया.
इसके बाद वह गांव चला गया. लाश मिलने के बाद छानबीन शुरू हुई तो सामान में एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का रैपर मिलने से अहम सुराग मिला, जिस पर गोरखपुर शहर के एक स्पा सेंटर का पता लिखा था. स्पा सेंटर के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि खुशबू को वहां नौकरी पर रखा गया था. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने मुख्य संदिग्ध मुन्ना का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया.
