युवती पहुंची थाने, पुलिस ने आरोपी युवक को भेजा जेल
मैहर। मध्यप्रदेश के मैहर जिले में लव, रेप फिर प्रेग्रेंट का मामला सामने आया है। गर्भवती युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मैहर जिले के ताला थाना में एक युवती ने अपने गांव के ही युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और गर्भवती ( प्रेग्नेंट) होने पर उसे छोड़ने का आरोप लगाया है। पुलिस ने करौंदी गांव निवासी सचिन कोल के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि करौंदी गांव निवासी युवती को गांव के ही युवक ने शादी झांसा देकर लगातार बलात्कार किया। जब युवती गर्भवती हुई तो आरोपी ने उसे छोड़ दिया। जिसके बाद युवती ने ताला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर आरोपी का मेडिकल कराया और न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। जानकारी शिवकुमार सिंह (SDOP अमरपाटन) ने दी।
