43 अस्पतालों को बंद करने का आदेश, 28 अस्पतालों का पंजीयन रद्द
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। मापदंड का पालन नहीं करने और प्रदूषण को लेकर अंचल के 43 अस्पतालों को बंद करने का आदेश जारी किया है। प्रदूषण फैलाने के कारण 28 अस्पतालों का पंजीयन भी रद्द कर दिया गया है।
यह कार्रवाई बायोमेडिकल वेस्ट डिस्पोज के इंतजाम न होने के चलते की गई है। लगातार नोटिस देने के बाद भी मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल के इंतजाम नहीं किए गए थे। इसीलिए विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। वहीं ग्वालियर शहर के वाहन मालिकों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। परिवहन विभाग ने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की मोहलत बढ़ा दी है। नंबर प्लेट लगाने के लिए अंतिम तारीख 15 जनवरी कर दी गई है। परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा ने सभी आरटीओ को निर्देश जारी किए है। बता दें कि पहले 15 दिसंबर तक वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की डेडलाइन थी। प्रदेश में 50 लाख वाहन मालिकों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना है
