दो पक्षों के बीच विवाद, मारपीट का वीडियो आया सामने
पुलिस ने दर्ज किया मामला, स्टेडियम के बाहर हुआ घटनाक्रम
छतरपुर। नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम के बाहर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनावपूर्ण स्थिति बन गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किसी बात को लेकर शुरू हुई बहस ने उग्र रूप ले लिया, जिसके बाद गंगेले और गुप्ता परिवार के सदस्यों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभालने का प्रयास किया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगा |
