संकट मोचन पहाड़ी पर अवैध कब्जों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
छतरपुर /जिले के महाराजपुर कुसमा गांव में बुधवार की सुबह 8 बजे छतरपुर स्थित संकट मोचन पहाड़ी पर प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर लंबे समय से किए गए कब्जों को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया।
प्रशासन द्वारा कुल 21 अवैध मकानों को चिह्नित किया गया था, जो मंदिर मार्ग पर अतिक्रमण कर बनाए गए थे। कार्रवाई के दौरान कब्जाधारियों द्वारा किए गए अवैध निर्माणों को हटाया जा रहा है।
मौके पर एसडीएम, राजस्व अमला, सीएमओ, सीएसपी सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा, ताकि कार्रवाई शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराई जा सके। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई सार्वजनिक मार्ग और धार्मिक स्थल तक पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से की जा रही है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
