कार्यकाल पूरा होने से पहले ही हटाई गई कुलगुरु शुभा तिवारी कुल सचिव यसवंत पटैल पर भी लटकी कार्यवाही क़ी तलवार
कार्यकाल पूरा होने से पहले ही हटाई गई कुलगुरु शुभा तिवारी
कुल सचिव यसवंत पटैल पर भी लटकी कार्यवाही क़ी तलवार
छतरपुर / महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्व विद्यालय क़ी कुल गुरु सुभा तिवारी को उच्च शिक्षा विभाग ने अचानक ही उन्हें कुलगुरु के पद से हटा दिया गया | श्रीमति अव एक प्रोफेसर के रूप में छात्र छात्राओं को पढ़ाने का काम करेंगी | अभी उनका कार्यकाल पूरा नहीं हुआ था | उन्है जून 2023 में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्व विद्यालय छतरपुर का कुल गुरु नियुक्त किया गया था | बताते है क़ी श्रीमती तिवारी अपने बड़बोले पन और मनमानी के लिए जानी जाती थी उनके कार्यकाल में विश्वविद्यालय कोई ख़ास उपलब्धि हासिल नहीं कर सका | अंदर खाने क़ी खबर यह है क़ी सरकार ने उनके कुप्रबंधन से त्ररस्त होकर उन्हें पद से हटाया है उनपर भृष्टचार के गंभीर आरोप भी लगते रहे है | बे उस बक्त सुर्खियों में आई थी तब उन्होंने राम राजा क़ी नगरी ओरछा में एक कार्यक्रम के दौरान माता सीता पर अपर्यादित टिप्पणी कर दीं थी, हालांकि बिवाद बढ़ने के बाद उन्होंने माफ़ी भी मांग ली थी |
सूत्र बताते है क़ी सरकार कुलगुरु शुभा तिवारी को हटाने के बाद कुल सचिव यसबंत पटेल पर भी बड़ी कार्यवाही कर सकती है क्योंकि कुल सचिव क़ी कुर्सी भी भ्र्स्टाचार क़ी चासनी में सनी हुई है | इनके आलावा 5 से 6 अन्य छोटे कर्मचारियो पर भी बड़ी कार्यवाही संभावित है |
