सीआरसी द्वारा सशक्तिकरण समावेशन विषय पर मनाया गया विश्व सामाजिक न्याय दिवस
छतरपुर। सीआरसी छतरपुर द्वारा विश्व सामाजिक न्याय दिवस 2025 पर जिसका विषय “सशक्तीकरण समावेशन: सामाजिक न्याय के लिए अंतर को कम करना” कार्यक्रम का आयोजन संस्था प्रगतिशील विकलांग संसार छतरपुर में किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अथिति श्री रविंद्र कुमार सोनी सामाजिक न्याय छतरपुर व अथिति श्री आई ए खान, श्री कैलाश खरे रहे |कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री सिया राम नागर सामजिक न्याय छतरपुर जिन्होंने सशक्तिकरण समावेश पर वार्ता करते हुए दिव्यांगजनो को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने पर विभिन्न जानकारी दी व श्री आकाश साहू विशेष शिक्षक सीआरसी छतरपुर ने सीआरसी द्वारा चल रही योजनाओं व दिव्यांगजन और सामान्य जन के समावेशन हेतु, दिव्यांगजन अधिकार से सभी को जागरूक किया| कार्यक्रम में आभार मोहम्मद बिलाल शाह प्रशासनिक अधिकारी सीआरसी छतरपुर व श्री सर्वेश पटेल डीडीआरसी द्वारा दिया गया |
कार्यक्रम के दूसरे चरण में सीआरसी प्रांगण में श्रीराजमणि पाल निदेशक सीआरसी छतरपुर ने सभी को विश्व सामाजिक न्याय दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी,कार्यक्रम में 106 से अधिक दिव्यांगजन,बच्चे,अभिभावक के साथ अन्य जनमानस उपस्थित रहे | कार्यक्रम का समन्वयन श्री मोहम्मद बिलाल शाह व आकाश साहू द्वारा किया गया | कार्यक्रम में प्रतीक कुमार विंदुआ, मोहम्मद बिलाल शाह, प्रीति यादव, शंकर वार्ले, अरुण सराठे, आकाश कुमार साहू अश्विनी नौटियाल, विनीत कुमार, शनिनाथ, प्रदीप, सुषमा, शमीम आदि उपस्थित रहे।
