सेडमेप की आड़ मै करोडो की बसूली, ना आवेदन बुलाये, ना प्रक्रिया अपनाई, नियुक्त कर दिए 70 अपात्र कर्मचारी
छतरपुर / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सेडमेप से इन पेनल्ड एजेंसी वर्ल्ड क्लास सर्विस के साथ मिल कर सेडमेप की आड़ मै गरीव वेरोजगार युवकों से करोडो रूपये की बसूली कर रातो रात 70 अपात्र कर्मचारी नियुक्त कर लिए | इस पूरे घोटाले मै किसी भी नियम का पालन नहीं किया गया | इस भर्ती के लिए ना तो एजेंसी ने आवेदन बुलाये, ना चयन समिति गठित की, ना उम्मीदवारो के साक्षातकार लिए वस सीधे नियुक्ती आदेश जर कर दिए | सूत्र बताते हैं की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर पी गुप्ता ने इस पूरे घोटाले को सेडमेप की आड़ मै अंजाम दे डाला | घोटाला उजागर होने के बाद डॉ गुप्ता को निलंबित करने ओर वर्ल्ड क्लास सर्विस कम्पनी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग जोर पकड़ रही हैं |
चार माह पहले तैयार की ज़मीन
इस भर्ती घोटाले को अंजाम देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चार पहले ही ज़मीन तैयार कर ली थी, वर्ल्ड क्लास सर्विस कम्पनी का 5 साल पहले से स्वास्थ्य विभाग मै दो प्रतिशत सर्विस चार्ज की दर पर टेंडर था,यह कम्पनी कभी भी आउटसोर्स कर्मचारीयो को समय पर बेतन नहीं दे पाई वावजूद इसके डॉ गुप्ता ने सेड़मेप को 10 प्रतिशत सर्विस चार्ज की दर पर टेंडर दे दिया ओर साथ मै सेड़मेप को एक चिट्ठी लिख कर वर्ल्ड क्लास सर्विस को कार्य आवटित करने की सिफारिस कर दी, इस पूरी प्रक्रिया से शासन को 8 प्रतिशत अधिक सर्विस चार्ज की चपत तो लगाई ही साथ ही सेड मेप की आड़ मै बड़ा भर्ती घोटाला करने की राह भी तैयार कर ली |
क्या हैं भर्ती नियम :-
सेडमेप की भर्ती नियमावली मै यह स्पस्ट रूप से उल्लेख हैं की यदि किसी बिभाग मै कोई कर्मचारी पहले से कार्यरत हैं तो तो सेडमेप उस विभाग प्रमुख की अनुशंसा पर उस कर्मचारी को अपनी इन पेनल्ड एजेंसी के माध्यम से नियुक्ति दे देता हैं ओर अगर कोई नई नियुक्ति होना हैं तो इसके लिए उम्मीदवारो से सेड मेप की बेबसाइड पर बाक़ायदा ऑनलाइन आबेदन आमंत्रित किये जाते हैं फिर पूरी पारदर्शी प्रक्रिया के तहत उम्मीदबार का चयन किया जाता हैं | सूत्र बताते हैं सीएमएचओ डॉ गुप्ता ओर वर्ल्ड क्लास सर्विस कम्पनी के कर्मचारियो ने मिल कर सेड़मेप की आँखों मै धूल झोकते हुए सीधे डॉ गुप्ता की सिफारिस पार 70 नए अपात्र उम्मीदवारो को नियुक्ति दिला दी, जवकी नए उम्मीदवारो की नियुक्ति मै सिफारिस का अधिकार डॉ गुप्ता को नहीं था | सूत्र बताते हैं की इस पूरे घोटाले की शिकायते कलेक्टर से लेकर सेडमेप के तेज तर्राट चेयरमेन आईऐएस राघवेन्द्र सिंह से की गई हैं | शिकायत कर्ताओ ने अपनी शिकायत मै पूरी नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द करने, सीएमएचओ डॉ गुप्ता को निलंवित करने ओर वर्ल्ड क्लास सर्विस कम्पनी को ब्लैक लिस्ट करने की जोर दार मांग की हैं
