12/16/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

सड़क चौड़ीकरण को लेकर विधायक ने किया मुआयना

छतरपुर। शहर के यातायात को व्यवस्थित करने के लिए जवाहर रोड पर पंजाब नेशनल बैंक से जोगिन्दर पेट्रोल पंप तक रोड चौड़ीकरण करने पटरियों को लेवल पर लाने तथा जोगिन्दर पेट्रोल पंप से पत्रकार चौक के बीच रोड चौड़ा करने के लिए डिवाइडर को समाप्त करने के लिए छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने आज रात एसडीएम अखिल राठौर, सीएमओ माधुरी शर्मा, यातायात पुलिस प्रभारी बृहस्पति साकेत, कार्यपालन यंत्री पीडब्लूडी आरएस शुकला, एई नपा देवेन्द्र धाकड़, सब इंजीनियर अंकित अरजरिया, सिविल लाइन टीआई बाल्मीक चौबे मौजूद रहें तथा पुलिस बल के साथ स्थल निरीक्षण किया।

 

शहर में लगातार बढ़ रहे यातायात के दबाव को देखते हुए छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव प्रशासन के सहयोग से आवागमन सुलभ और सहज बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी के चलते उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक से जोगिन्दर पेट्रोल पंप तक दोनों तरफ रोड चौड़ा करने के लिए ऊंची पटरियों को लेवल पर लाने की योजना तैयार की है। पटरियां रोड के बराबर आ जाने से रोड चौड़ा हो जाएगा जिससे इस क्षेत्र में आए दिन लगने वाले जाम से छुटकारा मिल जाएगा और वाहन आसानी से निकलते रहेंगे। इसी तरह जोगिन्दर पेट्रोल पंप से पत्रकार चौक के बीच नाममात्र का डिवाइडर बना है जिससे रोड संकरी हो जाने की वजह से वाहनों का दबाव बढ़ने से समस्या गंभीर होती जा रही है। प्रशासन के साथ मिलकर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने इस डिवाइडर को ख़त्म कर ऊंचे, नीचे रोड को दुरुस्त करने का निश्चय किया है। रोड चौड़ीकरण के इसी कार्य के लिए स्थल निरीक्षण करने विधायक श्रीमती ललिता यादव ने आज रात भ्रमण किया। विधायक श्रीमती ललिता यादव ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को जोगिन्दर पेट्रोल पंप से पत्रकार चौक तक रोड दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *