एक साल में छतरपुर की तस्वीर बदल कर दिखाएंगे, जनचौपाल में जनसमस्याएं सुनकर बोलीं विधायक ललिता यादव
छतरपुर। छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने आज चौक बाजार में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और उनका त्वरित निराकरण करने का भरोसा दिया। उन्होंने पार्किंग आदि की समस्या सुलझाने मौका मुआयना किया। उन्होंने कहा कि एक साल में छतरपुर की तस्वीर बदल कर दिखाएंगे।
विधायक श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि आप सभी ने 4 बार उन्हें आशीर्वाद दिया। इसलिए महाराजा छत्रसाल की नगरी को संवारना हमारा दायित्व है। अगर हम काम करेंगे तो सेवा का फल भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा से बाजार में यातायात की बहुत बड़ी समस्या है। इसका समाधान एक हफ्ते में कर देंगे। बाजार में पार्किंग की भी बहुत बड़ी समस्या है। चौक बाजार का हाल भी पुराने भोपाल जैसा न हो जाए। चुनाव के पहले उनसे पार्किंग की मांग की गई थी। आज वे मौके पर ही इस समस्या के निराकरण के मूड में हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग की पुरानी बिल्डिंग की जगह मल्टी पार्किंग बनेगी। गल्ला मंडी में नगर पालिका की दुकानों नीचे बने बेसमेंट को पार्किंग के लिए वे देखने जा रहीं हैं। इस दौरान कोतवाली के पास पीडब्ल्यूडी के प्लॉट में पार्किंग का सुझाव आने पर उन्होंने इस पर विचार का भरोसा दिया। विधायक ने कहा कि समस्या की सबसे बड़ी जड़ अतिक्रमण के कारण है। जनचौपाल में भी व्यापारियों ने स्वीकार किया कि वे अतिक्रमण करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा ही रहा तो बाजार में कोई सामान लेने नहीं आएगा। विधायक श्रीमती ललिता यादव ने निवेदन किया कि वे अपना सामान दुकान के अंदर रखकर व्यवस्था में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण की समस्या सुलझाने सोमवार दोपहर 12 बजे व्यापारीगण और ट्रैफिक प्रभारी के साथ बैठक जाएगी।
विधायक श्रीमती ललिता यादव ने बताया कि बाजार में नाली निर्माण और सड़क चौड़ीकरण का टेंडर हो गया है जल्दी ही काम शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि बजरिया में भी बहुत समस्या है। बाजार में लघुशंका की समस्या पर उन्होंने कहा कि बाथरूम तो बन जाएंगे लेकिन सफाई नहीं होगी तो कोई नहीं जाएगा। इसलिए उन्होंने मौके पर मौजूद नपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेंद्र चौरसिया से एक सफाईकर्मी कल से बाथरूम साफ करने लिए तैनात करने और रामचरित मानस के पास अलावा शुरू करने के लिए निर्देशित किया।
विधायक श्रीमती ललिता यादव ने बताया कि यूनिवर्सिटी कैंपस के पास 32 एकड़ में 95 करोड़ से नई जेल बन रही है। नौगांव रोड और सागर रोड पर डिवाइडर बनाया जाएगा। विधायक ने बताया कि शहर के तालाबों के सौंदर्यीकरण, जीर्णोद्धार का काम शुरू होगा। फल मंडी भी शिफ्ट होगी। बाजार में ऑडिटोरियम की मांग उठने पर उन्होंने कहा कि बाजार में ऑडिटोरियम नहीं बना सकते। हमने एक बहुत बड़े ऑडिटोरियम के लिए महोबा रोड पर जगह देखी है। वहीं पत्रकार भवन बनेगा। एक साल में सारे काम मूर्तरूप लेते हुए दिखाई देंगे।उन्होंने कहा कि आप सहयोग करें तो व्यवस्थाएं हम देंगे। उन्होंने कहा कि कल क्या होगा इसकी चिंता नहीं आज अच्छा करें। जनचौपाल में व्यापारीगण, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता, पार्षदगण और आमजन मौजूद रहे।
विधायक ने बनाई मगौड़ी

जनचौपाल के बाद लोगों की मांग पर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने एक ठेले पर अपने हाथ से मंगौड़ी बना कर सबको खिलाई। उन्होंने कहा कि पूरा छतरपुर ही नहीं छतरपुर विधानसभा क्षेत्र उनका परिवार है। वे किसी की माँ, किसी की बहन तो किसी की बेटी हैं इसलिए परिवार का ख्याल रखना उनकी जिम्मेदारी है। विधायक की इस पहल की व्यापारियों ने सराहना की।
