12/16/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

पत्रकार स्वर्गीय श्री ओमप्रकाश तिवारी की 12वीं पुण्यतिथि पर अर्पित किये गए श्रद्धा-सुमन

छतरपुर । 03 जनवरी 20221 एनडीटीवी चैनल के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री ओमप्रकाश तिवारी की शुक्रवार 3 जनवरी को 12वीं पुण्यतिथि स्थानीय गांधी आश्रम में मनाई गई। इस अवसर पर पत्रकारों ने अपने विचार रखे और कहा कि स्वर्गीय श्री ओमप्रकाश तिवारी की सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी ,कि युवा पत्रकार उनके पद चिन्हों पर चलकर कुछ सीखें। पत्रकार स्वर्गीय श्री तिवारी जी जीवन से जुझारू पत्रकारिता किस तरीके से की जाती है यह पता चलता है। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में छतरपुर जिले के पत्रकारिता में नया आयाम हासिल किया है। इस अवसर पर पत्रकार जीवन के संघर्ष और सभी पत्रकारों से तालमेल बनाकर छतरपुर जिले के पत्रकारों को आगे बढना चाहिए। इस की कला भी ओमप्रकाश तिवारी में रही है। छतरपुर के पत्रकार जगत में स्वर्गीय श्री तिवारी का हमेशा अलग स्थान रहा है। इस अवसर पर छतरपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्याम अग्रवाल ने बताया कि ओमप्रकाश तिवारी हमेशा जुझारू पत्रकारों में से और छतरपुर जिले का ही नहीं पूरे बल्कि मध्यप्रदेश जिले में उनका नाम अलग माना जाता था। उन्होंने समाज के हित में काम करने के लिए बात को उठाया और कहा कि कोई भी पत्रकार हो अगर समाज के हित में काम करता है तो हम सभी पत्रकार उसके साथ रहेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार हरि अग्रवाल ने कहा है कि आज छतरपुर जिले को ओमप्रकाश तिवारी जी जैसे पत्रकार की आवश्यकता है। वहीं वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र व्यास ने ओम प्रकाश तिवारी के जीवन और उनकी पत्रकारिता के संबंध में प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि तिवारी जी बहुत जुझारू और लेखनी के धनी थे उन्होंने कभी किसी खबर के साथ समझौता नहीं किया है और उन्होंने एक गांव से निकलकर मध्य प्रदेश स्तर पर, अपनी अलग पहचान बनाई। इसके लिए आज के युवा पीढ़ी को देखना चाहिए और उनसे सीख लेना चाहिए। वहीं पत्रकार रविंद्र अजरिया ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए आज के समय के पत्रकारों को और छतरपुर जिले के पूर्व पत्रकारों के बारे में कहा कि जो आज के पत्रकार हैं एकता रखकर आगे बढ़ सकते हैं और कोई भी सामाजिक मुद्दे हो उस पर एकत्रित होकर उस पर अपने अपने विचार अलग-अलग हो सकते हैं मगर समाज के हित में काम करना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि पत्रकारिता एक सामाजिक सरोकार से जुड़ा हुआ विषय है। इसके बारे में ओमप्रकाश तिवारी जी से समझना चाहिए ,कि किस प्रकार से आगे सीखना और सिखाना और समाज के हित में किस प्रकार से बात करना चाहिए। संपादक सुरेंद्र अग्रवाल ने भी कहा कि ओमप्रकाश तिवारी जुझारू पत्रकार थे। उनके कार्यों से आने वाली पीढ़ी को सीखना चाहिए। पत्रकार प्रतीक खरे ने श्रद्धाजलि देते हुए कहा कि स्व. ओमप्रकाश तिवारी पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाए हुए थे। वह जुझारू पत्रकारों की श्रेणी में आते थे। जनहित दर्शन के संपादक मनेंदु पहारिया ने कहा कि स्व. ओमप्रकाश तिवारी से हमारे पारिवारिक संबंध थे और पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका काफी योगदान था। पत्रकार जीतेंद्र रिछारिया ने कहा कि स्व. ओमप्रकाश तिवारी मेरे भाई जैसे थे और मैंने उनके साथ ही पत्रकारिता शुरू की थी। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार संतोष गंगेले ने किया। इस मौके पर केशव शर्मा, दिलीप सोनी, भरत शर्मा, उन्नत पचौरी, लक्ष्मीनारायण शर्मा, लोकेश चौरसिया, संजय अवस्थी, हरिओम अग्रवाल, जयनारायण द्विवेदी सहित कई समाजसेवी मौजूद रहे।

एक सप्ताह में पत्रकार चौक बनाने दिया अल्टीमेटम

स्व. ओमप्रकाश तिवारी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद सभी पत्रकार नगरपालिका पहुंचे और वहां सीएमओ माधुरी शर्मा से मुलाकात कर पत्रकार चौक के संबंध में बात की। वरिष्ठ पत्रकारों ने सीएमओ को एक सप्ताह में पत्रकार चौक का काम शुरू करने का अल्टीमेटम दिया जिस पर नगरपालिका सीएमओ ने कहा कि एक सप्ताह में काम शुरू कर दिया जायेगा। पत्रकारों ने यह भी कहा कि यदि सात दिन में काम शुरू नहीं हुआ तो वह अगला कदम उठायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *