नपाध्यक्ष ने किया निर्माण कार्यो का निरिक्षण
छतरपुर /नगरपालिका छतरपुर द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। जिसमे मंगलवार को नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया ने विभिन्न वार्डों में हो रहे आरसीसी रोड एवं नाली सहित सामुदायिक भवन निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने एजेंसियों और ठेकेदारों को निर्देश दिए कि शहर में हो रहे सभी विकास कार्य गुणवत्ता पूर्ण और समय सीमा में पूर्ण कराएं। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने स्थानीय निवासियों से संवाद भी किया और उनकी अन्य समस्याओं को सुना और अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पार्षद दीपेन्द्र असाटी, रामदयाल यादव, पार्षद प्रतिनिधि कालीचरण सेन, अमित चतुर्वेदी, सहायक यंत्री देवेंद्र धाकड़, उपयंत्री अंकित अरजरिया, कर्मचारी, संबंधित ठेकेदार सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।
