सोमवती अमावशया पर जटा शंकर धाम मै उमड़े श्रद्धांलु
बिजावर /साल 2024 की आखिरी अमावस्या सोमवार को पड़ने पर इसे सोमवती अमावस्या पर्व के रूप में मनाया गया। पौष माह में सोमवती अमावस्या पर्व का संयोग कई वर्षों बाद आया । इसके चलते श्री जटाशंकर धाम में सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ रही । तेज ठंड और कोहरे पर आस्था भारी रही। हालांकि सुबह यहां पर ज्यादा भीड़ नहीं थी। लेकिन करीब 10 बजे के बाद मानो भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। दोपहर 12 बजे मंदिर परिसर, नीचे और ऊपर की सीढ़ियों सहित शिव धाम में चारों ओर बड़ी तादाद में श्रद्धालु ही श्रद्धालु दिख रहे थे। बड़ी तादाद में जुटे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लोकन्यास द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए थे। शाहगढ़ ,सटई, बिजावर, गुलगंज सहित बिजावर अनुविभाग का पुलिस बल व्यवस्थाओं में लगा रहा। हालांकि इस दौरान महिला पुलिस बल की कमी से कई बार परेशानी का भी सामना करना पड़ा। मुख्य मंदिर पुजारी हरिशंकर दुबे ने बताया कि पहाड़ी के मध्य में बसे श्री जटाशंकर धाम में अमावस्या पर्व पर कुंडों में स्नान और गुफा में विराजे भगवान श्री जटाशंकर जी के जलाभिषेक का विशेष महत्व है । आज मौसम अनुकूल नहीं होने के बाद भी बहुत बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने तेज ठंड के बावजूद मुनि कुंड, मणि कुंड और शिव कुंडों में स्नान कर भगवान श्री जटाशंकर जी का जलाभिषेक किया। वहीं न्यास अधीक्षक जेपी खरे ने बताया कि इस दौरान लोगों ने परंपरागत तरीके से जरूरतमंदों को खिचड़ी, चावल, भोजन कपड़े आदि दान दिए । साथ ही सत्यनारायण कथा श्रवण, कन्या पूजन और भजन कीर्तन आदि भी हुए।
