12/16/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

आहार जी में होगा तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्यांचल का शपथ समारोह

न्यायमूर्ति विमला जी के मुख्य आतिथ्य और जम्बूप्रसाद की अध्यक्षता में होंगा कार्यक्रम

(रत्नेश जैन रागी बकस्वाहा)

    अहार जी । भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्यांचल के संतोष कुमार जैन ‘घड़ी’ सागर को कार्याध्यक्ष के साथ ही बुन्देलखण्ड तीर्थक्षेत्र का प्रभारी तथा राजकुमार जैन घाटे को महामंत्री पद पर तथा पचास से अधिक पदाधिकारियों का 5 वर्षीय (2024 – 28) के लिए राष्ट्रीय कमेटी के परामर्श मार्गदर्शन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष डी.के. जैन इंदौर के द्वारा विधिवत मनोनयन/ नियुक्ति कर कर दी गई थी, इस घोषित समस्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बुन्देलखण्ड के सुविख्यात श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र आहार जी जिला टीकमगढ़ में 24 नवंबर 2024 रविवार को विविध कार्यक्रम के साथ आयोजित किया जा रहा है । इस समारोह के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्रीमती विमला जी जैन भोपाल (अवकाश प्राप्त न्यायाधीश उच्च न्यायालय जबलपुर) रहेंगी और अध्यक्षता भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जम्बूप्रसाद जी जैन गाजियाबाद करेंगे।

मध्यांचल कमेटी के अध्यक्ष डी. के. जैन इंदौर तथा प्रचार प्रमुख राजेश जैन रागी बकस्वाहा ने विज्ञप्ति में बताया कि यह शपथ ग्रहण समारोह सुरेश जैन आईएएस भोपाल, अरविंद जैन जिला एवं सत्र न्यायाधीश छतरपुर, धर्णेन्द्र कुमार जैन आईएएस कलेक्टर उमरिया, अगम जैन आईपीएस पुलिस अधीक्षक छतरपुर, संतोष जैन पेंढारी राष्ट्रीय महामंत्री तीर्थक्षेत्र कमेटी, वीरेश सेठ राष्ट्रीय मंत्री, जवाहरलाल जैन अध्यक्ष उत्तरांचल, जिनेश झांझरी राष्ट्रीय चेयरमेन – उप समिति और संवर्धन, सुरेन्द्र जैन बाकलीवाल ,अनिल जैन जैनको चेयरमेन -नव निर्माण एवं जीर्णोद्धार कमेटी , श्रीमती चित्रा एस. के. जैन इण्डोरामा आदि के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रातः 6:30 बजे श्री शांतिनाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक , शांतिधारा एवं नित्यमह पूजन , 8 से 9:00 बजे स्वल्पाहार एवं पंजीयन , 9 से 11:00 बजे शपथ ग्रहण समारोह , अपराह्न 11 से 1:00 बजे भोजन , 1 से 4:00 बजे मध्यांचल कमेटी की बैठक सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर मध्यांचल कमेटी के अध्यक्ष डी के जैन , कार्याध्यक्ष सन्तोष कुमार जैन घड़ी तथा महामंत्री राजकुमार जैन घाटे ने मध्यांचल कमेटी के सभी नवीन नियुक्त पदाधिकारियों व सदस्यों को उपस्थित रहने की अपील की है।

उल्लेखनीय है कि दिगम्बर जैन समाज के पौराणिक ऐतिहासिक धरोहर के अनुरूप आज से लगभग 122 वर्ष पूर्व 22 अक्टूबर 1902 को भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी का गठन हुआ था । जिसमें हमारे संस्कार, संस्कृति, परम्परा की पहचान तीर्थक्षेत्र के संरक्षण, संवर्धन एवं विकास रक्षा के लिए भारत देश के विभिन्न प्रांतो मे फैले दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्रों के क्षेत्रीय कार्य योजना की सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए अलग-अलग प्रांतों में मुख्य कमेटी के कार्य विभाजन का विस्तार किया गया , जिसमें “मध्यांचल” (मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ को मिलाकर)सहित आठ प्रांतीय अंचल कमेटियों का गठन हुआ। जिसमें हर 5 साल में कार्य पद्धति अनुरूप नए अध्यक्ष व नई कार्यकारिणी का गठन होता है। यह कमेटी देश की सबसे बड़ी दिगम्बर जैन संस्था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *