एसडीएम से की डीपी की मांग, पूरी न होने पर धरना की चेतावनी, गत 6माह से विद्युत प्रवाह बंद रहने से हलाकान हैं अजीतपुर के पाल मुहल्ले के रहवासी
सरवई। अनुविभागीय क्षेत्र के अजीतपुर गाँव के पाल मुहल्ले के रहवासी बीते करीब 6 माह से विद्युत प्रवाह अवरुद्ध होने की वजह से अँधेरे मे रहने को मजबूर बने हुए हैं। ऐसा नही है कि इस समस्या को लेकर पाल मुहल्ले के वाशिंदों ने जिम्मेदारों से गुहार न लगाई हो। इस मामले मे आश्चर्यजनक पहलू यह है कि राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार के क्षेत्र मे भी जिम्मेदार विभागीय अधिकारी /कर्मचारी इस कदर लापरवाह बने हुए है कि 6 माह का लम्बा समय बीत जाने के भी उनके कानों मे जूँ तक नही रेँगीं।
गौरतलब है कि बीते रोज स्थानीय बिद्युत व एसडीएम कार्यालय मे पीड़ित जनों ने अपनी बिजली .संबंधी समस्या को लेकर एसडीएम की अनुपस्तिथि मे उनके रीडर व कनिष्ठ यंत्री को ज्ञापन देकर पाल मुहल्ले मे नई डीपी रखवाने की मांग की है।
युवा नेता व समाजसेवी रविकरण पाल व जनपद पंचायत गौरिहार के वार्ड क्र०15 जनपद सदस्य ब्रजेश पाल के नेतृत्व मे तीन दर्जन पीड़ित जन ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि ग्राम पंचायत अजीतपुर में गत 6 महीनों से पाल मोहल्ले के लगभग 25 से 30 कनेक्शन धारियों के घरों में बिजली नहीं है। जिससे सम्पूर्ण पाल मुहल्लावासी विद्युत संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं।उन्होंने बताया कि गाँव मे केवल एक डीपी ही चालू हालत मे है जो कि हमारे मुहल्ले से काफी दूरी पर है। पीडितजनों के अनुसार लोड व दूरी अधिक होने की वजह से हमारे यहाँ तक विद्युत का प्रवाह नही हो पाता है।इसके पहले भी पाल मुहाल के लोगों ने गौरिहार जे०ई० से इस समस्या के निदान के लिए सम्पर्क किया था, जिस पर उन्होंने नई डीपी रखवाने का आश्वासन दिया था जो आज दिनांक तक पूरा नही हो सका। पीडितजनों ने बताया कि बिद्युत प्रवाह बंद होनर से हमें मोबाईल चार्ज न हो पाने से लेकर पानी सप्लाई न हो पाने जैसी विभिन्न समस्याओं से रोजाना दो चार होना पड़ता है। इसके अलावा अँधेरे मे जहरीले जीवन जंतुओं का भय भी हमेशा बना रहता है।
ग्राम अजीतपुर से करीब 25 किमी की दूरी तय कर आये रानी पाल, भूरी पाल, राजनश्री पाल, सम्पत पाल बहू पाल,दीपू पाल, मोहन सिंह, रामबाबू, रोहित, पप्पू, उपेंद्र सिंह, सुरेन्द्र, कमलेश, संतराम प्रजापति सहित करीब तीन दर्जन पीड़ितों ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों से ज्ञापन दिनांक से आठ दिवस के भीतर डीपी रखवाने का निवेदन किया है। इसके साथ ही उन्होंने आगाह करते हुए कहा है कि यदि हमारी यह मांग समय से पूरी नही होती तो हमें मजबूरन धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
मांग पूरी न होने पर अनशन मे बैठूंगा
अजीतपुर के पाल मुहाल के निवासी बिजली समस्या से बहुत परेशान हैँ। इस बात की जानकारी मुझ तक पहुंची तो मैंने उन लोगों से बात करके तुरंत उनको गौरिहार बुलाकर सम्बंधित अधिकारियो को अवगत करवाया। यदि एक सप्ताह के अंदर डीपी नहीं रखी गई तो मैं उस मोहल्ले के समस्त कनेक्शन धारियों के साथ गौरिहार में बिजली विभाग के खिलाफ अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठूंगा।
रविकरन पाल गौरिहार
अध्यक्ष- पाल समाज युवा शक्ति संगठन
