12/17/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

बच्चों की पहचान हेतु आशा कार्यकर्ताओं को जागरूक किया गया

छतरपुर: सीआरसी छतरपुर द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नम्बर- 1, में विशेष आवश्यकता वाले बच्चो के लिए शीघ्र पहचान और हस्तक्षेप विषय पर एक दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया | कार्यक्रम के मुख्यअतिथि एस. के. उपाध्याय प्राचार्य नंबर 1 स्कूल छतरपुर,व डॉ राजमणि पाल निदेशक सीआरसी छतरपुर ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की | कार्यक्रम में आशा कार्यकर्त्ता को निदेशक ने सीआरसी की योजनाओं,कार्यक्षेत्र व अन्य जानकारी दी, मुख्य अतिथि ने विशेष बच्चों के शिक्षण, दिव्यांगजनो लिए सहयोगी विचार प्रस्तुत कर सीआरसी का आभार दिया | कार्यक्रम के विषय विशेषज्ञ मनोवैज्ञानिक श्रीमती नीलम पांडे, ऑडियोलॉजिस्ट डॉ अशद हाशमी, भौतिक चिकित्सक डॉ नेहा खरे ने सभी आशा कार्यकर्त्ता को विषय से सम्बंधित जानकारी दी जिसमे बच्चों के शारीरिक, संवेगात्मक, संज्ञान आदि विकास सम्बंधित जानकारी, साथ ही शीघ्र पहचान क्यों आवश्यक, पारिवारिक मार्गदर्शन, कान का रख रखाव, की जानकारी दी| कार्यक्रम में सी आर सी छतरपुर के पुनर्वास अधिकारी मुकेश कुमार पटेल ने सभी को दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को दी जाने वाली योजना संबधित दस्तावेज आदि की जानकारी दी, अरुणा सराठे ने व्यवसायिक प्रशिक्षण की जानकारी दी, आकाश साहू ने विशेष बच्चों के शिक्षण की बात की, कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक आशा कार्यकर्त्ता ने भाग लिया व अपने क्षेत्र मे दिव्यांगजनो के लिए आने वाली चुनौतीयों के समाधान को जाना | सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए, कार्यक्रम के समन्वयक व मंच संचालक सुश्री प्रीती यादव विकासात्मक चिकित्सक व आकाश साहू विशेष शिक्षक ने किया , साथ ही विशेष सहयोग वर्कशॉप सुपरवाइजर राजबहादुर पटेल,सुषमा , शमीम, शनिनाथ तिवारी आदि सहयोगी शामिल रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *