12/17/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

पटवारियों ने रखे बस्ते, गु्रप से हुए लेफ्ट, गए हड़ताल पर

छतरपुर। बिजावर तहसील के समस्त पटवारियों ने बुधवार को अपने-अपने बस्ते एसडीएम को सौंपे। सरकारी ग्रुपों से लेफ्ट हुए और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। बिजावर तहसील क्षेत्र के पटवारी पिछले महिने ग्राम लहर में सीमांकन दल के ऊपर हुए हमले से नाराज हैं। उनकी नाराजगी इस बात को लेकर है कि पुलिस ने घटना के 20 दिन बाद भी दोषियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज नहीं की है।
ज्ञात है कि गत 23 अक्टूबर को बिजावर तहसील क्षेत्र में एक सीमांकन दल ग्राम लहर में शासकीय भूमि पर सीमांकन करने गया हुआ था। यह शासकीय भूमि वन विभाग को सौंपी जाना है। जैसे ही सीमांकन दल ग्राम लहर पहुंचा वहां पहले से मौजूद अतिक्रमणकारियों ने सीमांकन दल पर हमला कर दिया और मारपीट कर दी। घटना के तुरंत बाद पुलिस को आवेदन दिया गया पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। तब फिर नाराज पटवारियों ने 24 अक्टूबर को बिजावर तहसीलदार को आवेदन दिया और 28 अक्टूबर को जिला मुख्यालय आकर कलेक्टर को भी आवेदन देकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की। लेकिन पुलिस प्रशासन ने दोषी अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जिससे नाराज होकर आज बुधवार को तहसील क्षेत्र के समस्त पटवारियों ने अपने-अपने बस्ते बिजावर एसडीएम को सौंप दिए, सरकारी ग्रुपों से लेफ्ट हो गए और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *