12/17/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

पुलिस ने 400 पेटी अवैध शराब की जप्त, शासकीय आबकारी वेयर हाउस से की जा रही थी पकड़ी

छतरपुर 13 नवम्बर ।

बुधवार की दोपहर 2 बजे सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते एक ट्रक को जप्त किया है। पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए ट्रक ड्राइवर सहित 400 पेटी अवैध शराब पकड़ी है। यह ट्रक दोपहर में महोबा रोड के आबकारी वेयरहाउस से चोरी छुपे वेयरहाउस प्रभारी के द्वारा बिना कागजात के अवैध बिक्री के लिए भेजी जा रही थी तभी सीएसपी सहित थाना पुलिस ने महोबा रोड के ब्रिज के पास छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब परिवहन कर रहे ट्रक को जप्त किया है जिस पर थाना पुलिस की कार्रवाई जारी है।
जानकारी के अनुसार महोबा रोड आबकारी वेयरहाउस से एक मिनी ट्रक एमपी19 जीए 0527 में शराब भरकर अवैध बिक्री के लिए पलेरा जा रहा था तभी पुलिस को सूचना लगने पर सीएसपी सहित थाना पुलिस ने उसे महोबा रोड के ब्रिज के नीचे रोक लिया। जांच पड़ताल करने पर ट्रक ड्राइवर के पास वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। थाना पुलिस ने ट्रक की छानबीन की जिसमें सनी शराब से भरी 400 पेटी ट्रक में पाई गई। थाना पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार करते हुए ट्रक को सिटी कोतवाली थाने में रखवा दिया है। वहीं थाना पुलिस के द्वारा ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।
वहीं बताया जा रहा है कि शासकीय आबकारी वेयर हाउस प्रभारी हसन गोहिया के द्वारा अवैध तरीके से ट्रक में शराब भरकर उसे अवैध बिक्री के लिए पलेरा भेजा जा रहा था तभी पुलिस को सूचना लग गई पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने ट्रक ड्राइवर सहित अवैध शराब जप्त कर ली है।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि एक ट्रक में 400 पेटी अवैध शराब 20 हजार क्वाटर एक मिनी ट्रक सहित 35 लाख रुपए की शराब जप्त की है एक आरोपी पर आबकारी एक्ट 34/2 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वही इस मामले में अभी जांच पड़ताल की जा रही है।
इनका कहना-
इस मामले में आबकारी अधिकारी द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद विभागीय अधिकारियों से प्रतिवेदन मांगा जाएगा। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पार्थ जैसवाल, कलेक्टर, छतरपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *