12/16/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

नशे के विरुद्ध युवाओं की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण : केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार

नशामुक्त भारत में लगभग 5 हजार स्कूली बच्चे शामिल हुए

छतरपुर /नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत सोमवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार के मुख्य आतिथ्य में नशा मुक्ति पर केंद्रित कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर विशेष रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री, कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एडीएम मिलिंद नागदेवे,
डीपीओ एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग राजीव सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. प्रजापति, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना गुडडू सिंह, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह सहित लगभग 5 हजार स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन आकाशवाणी के राकेश खरे द्वारा किया गया।

नशा मुक्ति रैली के पूर्व ब्रहम्मा कुमारी संस्था के माध्यम से नुक्कड नाटक की प्रस्तुती दी गई। साथ ही विभिन्न विद्यालयों में नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत निबंध चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में अवल्ल रहे विद्यालय के 09 छात्र-छात्राओं को एवं महाविद्यालय के 06 छात्र-छात्राओं को शील्ड प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा सभी को नशामुक्ति भारत अभियान अन्तर्गत शपथ दिलाई गई और एक लघु फिल्म को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली शासकीय उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-01 छतरपुर के खेल मैदान से छत्रसाल चौराहा, महल रोड, चौकबाजार, बस स्टेण्ड, किशोर सागर से होते हुए वापिस खेल मैदान में रैली का समापन हुआ। केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि नशे के विरुद्ध युवाओं की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बच्चों से हमेशा नशे से दूर रहने कि अपील की। उन्होंने कहा नशे के विरुद्ध युवाओं को जागृत करना लक्ष्य है। नशे जैसी बड़ी चुनौती का निवारण अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा अलग अलग संस्थानों से नशामुक्ति जागरूकता आदि के लिए एमओयू साइन कर इस समस्या को समाज से दूर किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने अधिक संख्या में नशामुक्ति रैली में शामिल होने पर उनके जज्बे की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *