कुर्सी दौड़ में जूही, रितिका और चल चल मेरे साथी में शिवानी, अंशिका
अग्रसेन जयंती महोत्सव में हुई महिलाओं और बेटियों की स्पर्धाएं
छतरपुर। अग्रसेन जयंती महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को महिलाओं और बेटियों की दो प्रतियोगिताएं कुर्सी दौड़ और चल चल मेरे साथी का आयोजन महालक्ष्मी मंदिर में किया गया। कुर्सी दौड़ में महिलाओं में जूही, बेटियों में रितिका और चल चल मेरे साथी में महिलाओं में शिवानी जबकि बेटियों में अंशिका अग्रवाल अव्वल रहीं।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ दोपहर 2:30 बजे दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथि के तौर पर शशि अग्रवाल, संगीता, ममता, रेखा, सरिता, इंदु, आभा, सुनीता और नीलू अग्रवाल मौजूद थीं। पहली प्रतियोगिता कुर्सी दौड़ हुई जिसमें महिलाओं के वर्ग में जूही मनोज अग्रवाल ने बाजी मारी। दूसरा स्थान नीलू अजय अग्रवाल और तृतीय विनर संगीता नरेश अग्रवाल रहीं। बेटियों के वर्ग में रितिका राजेश अग्रवाल अव्वल आईं, अनन्या पवन द्वितीय और शिल्पी जयप्रकाश अग्रवाल ने तृतीय स्थान हासिल किया। आज दूसरी प्रतियोगिता चल चल मेरे साथी में महिलाओं में प्रथम शिवानी हर्ष अग्रवाल, द्वितीय प्रीति अनिल अग्रवाल और तृतीय सिया शिव अग्रवाल रहीं। बेटियों में अंशिका राजेश अग्रवाल ने पहला स्थान पाया। द्वितीय राशि नारायण अग्रवाल और तृतीय काजल जयप्रकाश अग्रवाल रहीं।
आज की प्रतियोगिताएं
अग्रसेन महिला विकास समिति की अध्यक्ष सोनम अग्रवाल ने बताया कि 28 सितम्बर को दोपहर 3 बजे व्यंजन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से साबूदाने के फलाहार और नमकीन की स्पर्धा होगी जबकि शाम 4 बजे म्यूजिक और फन का कार्यक्रम आटा-बाटा का आयोजन किया जाएगा।
