गरीव कर्मचारियो की बेतन और ईपीएफ हड़पने मै जुटा सेडमैप,
-प्रतीक खरे
भोपाल / उद्यमिता विकास केंद्र (सेड़मेप) प्रदेश भर के गरीव आउटसोर्स कर्मचारियो की बेतन और ईपीएफ हड़पने मै जुटा है और जिम्मेदार अधिकारी अपनी आँखों पर पट्टी बाँध कर गांधारी बने बैठे है, हालाँकि सेडमैप के चेयरमेन श्री कोठारी ने सेड मेप की हिटलर ई ड़ी को निलंबित कर सेड मैप की गिरती साख को बचाने का प्रयास किया है | लेकिन अभी भी उन गरीव कर्मचारियो के पेट खाली है जिनकी बेतन और ईपीएफ हड़प कर निलंबित ईडी सिंघई विभाग का खाली खजाना भरने का दम भर रही है | प्रदेश के अधिकांस बिभाग के अधिकारी सेडमेप से अनुबंध करने के बाद अपनी गलती पर सर धुन धुन कर पछता रहे है |
©क्या है मामला :-
नियम विरुद्ध तरीके से भण्डार क्रय नियम मै शामिल होने के बाद प्रदेश भर के सैकड़ो विभागो ने विना सोचे समझें भारी भरकम 10 प्रतिशत सर्विस चार्ज के साथ सेड मैप से अनुबंध कर लिए, विभागो को यह विश्वास था की सेडमैप आउटसोर्स एजेसी के रूप मै अच्छा काम करेगा, उन्हें यह कतई भान नहीं था की सेड मैप आउटसोर्स मै भी आउटसोर्स कर विना टेंडर उठाया काम प्राइवेट एजेसियो को सौंप देगी | अब जगह जगह से कम बेतन देने , महीनों गरीव कर्मचारियो की बेतन पर कुंडली मार कर बैठने से लेकर ईपीएफ, ईएसआईसी की राशि को हड़पने और श्रम कल्याण मण्डल की राशी मै बंदर बाँट की खबरे आम चौराहो पर चर्चा का विषय बन गई है |
©केश नंबर -(1):-
आयुस विभाग के सैकड़ो कर्मचारियो को सेडमेप से इनपेंनल्ड संस्था मेसर्स पटले कांट्रेक्टर द्वारा बेतन मै कम राशि देकर कर्मचारियो के हको पर महीनों से डांका डाला जा रहा है, आयुस विभाग के अधिकारियों ने जव सेडमैप से इस वावत शिकायत की तो मैडम ने एक पत्र जारी कर एजेसी और कर्मचारियो की जन सुनवाई की तिथि मुकर्रर कर अपने कर्तव्यों की औपचारिका भर निभा दीं,ना कर्मचारियो को हड़प की गई राशि वापिस मिली ना चहेती और कमाउ पूत मेसर्स पटले के विरुद्ध कोई कार्यवाही की गई | सूत्र बताते है की बिल भुगतान के लिए इस ऐजेंसी द्वारा कूट रचित बैंक स्टेटमेन्ट सम्मिट किये गए जिसकी गहन जांच अत्यंत आवाश्यक है |
©केस नम्बर-(2) :-
सिंध परियोजना वाया तट नहर संभाग नरवर जिला शिवपुरी के कार्यपालन यंत्री जितेंद्र यादव ने लिखित शिकायत मै बताया की कोरोना काल मै वशीर खान की मृत्यु के बाद उसके पुत्र सद्दाम को सेडमेप ने अनुकम्पा नियुक्ति दीं थी लेकिन उसे जनवरी 2024 से लेकर जुलाई 2024 तक की बेतन नहीं दीं गई जवकी विभाग द्वारा हर माह उसकी बेतन का भुगतान सेड मैप को किया गया | कार्यपालन यंत्री श्री यादव ने भुगतान के ट्रेजरी प्रमाण भी सेड मेप को दिए पर सेड मेप की सेहत पर कोई असर नहीं हुआ, आज सद्दाम का परिवार भूखो मरने की कगार पर है इस मामले की शिकायत प्रधान मंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक की जा चुकी है पर नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा |
©केश नंबर -(3):-
सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया जिला दमोह मै कार्यरत कर्मचारियों को चार माह से ना बेतन दीं गई ना ईपीएफ का भुगतान किया गया, अव कर्मचारियो ने काम बंद हड़ताल का मूड बना लिया है कर्मचारियो की समझ मै नहीं आ रहा की आखिर सेडमेप विभाग से राशि लेने के बाद भी कर्मचारियों को समय पर बेतन क्यों नहीं देता? यही हाल निवाड़ी जिले के बन स्टाप सेंटर का है यहाँ भी सेड मेप ने बिभाग से भुगतान गटक लिया पर कर्मचारियो को बेतन नहीं दीं |
केश नम्बर -4
सागर के 8 डिग्री कॉलेज टीकमगढ़ जिले के तीन मोहनगढ़, बलदेवगढ, लिधोरा और छतरपुर जिले के दो घुआरा और बक्सवाहा डिग्री कॉलेज के कर्मचारियो को 8 माह से ई पी एफ का भुगतान नहीं किया गया है इतना ही नहीं यहाँ चार माह की बेतन भी बकाया है |
यह तो धाधलीयों की सिर्फ एक बांनगी है इसके बाद भी निलंबित ई ड़ी अपने आप को दूध का धुला और सच सावित करने के लिए चूहा दौड़ लगाने मै जुटी हुई है |
