अपवित्र सोच,झूठ,क्रोध सब मेरे अंदर, अब अल्पविराम से बदलूंगा जिंदगी, दमोह जिले के 40 कर्मचारियों ने भ्रष्टाचार पर भी की बेबाक बात
छतरपुर,दमोह जिले के 40 सरकारी कर्मचारियों ने आनंद विभाग के अल्पविराम कार्यक्रम का तीन दिवसीय प्रशिक्षण लेने के बाद अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह पहली बार अपनी जिंदगी को इस तरह देख पाए हैं, उनके अंदर बहुत सारी बुराइयां हैं जिनमें अपवित्र,सोच,क्रोध,जलन, ईर्ष्या, झूठ सभी हैं, राज्य आनंद संस्थान के सीईओ आशीष कुमार के विशेष प्रयासों से सागर संभाग के पुलिस,रिवेन्यू,पंचायत तथा नगरीय प्रशासन के अधिकारियों – कर्मचारियों का तीन दिनी आनंदम सहयोगी आवासीय प्रशिक्षण छतरपुर जिले के नौगांव स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज प्रशिक्षण केंद्र में लगातार संचालित है,
ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर लखनलाल असाटी के साथ प्रदीप महतो,आशा असाटी,रामकेश टेकाम,अनिल कुमार राय,शिवनारायण पटेल द्वारा सत्र का संचालन किया जा रहा है,
अब प्रयास अच्छा पुत्र,पति और पिता बनने का रहेगा
हटा पटवारी महेंद्र पटेल ने कहा कि पहली बार अंदर की बुराइयों को इतने नजदीकी से देखा है अब अपनी बुराइयों का त्याग कर दुख से निवृत्ति पाऊंगा,सभी से क्षमा मांगूंगा, प्रेम के साथ सभी की निस्वार्थ सेवा करूंगा तथा अच्छा पुत्र,पति और पिता बन सकूं इसके लिए प्रयास करूंगा, उन्होंने कहा कि यह ट्रेनिंग अमेजिंग है, तेंदूखेड़ा जनपद के पंचायत सचिव इमरत सिंह लोधी ने कहा कि उन्हें अपने अंदर अच्छाइयां कम, दुर्गुण अधिक दिखाई दिए हैं भगवान से उन्हें दूर करने की प्रार्थना है,जाने अनजाने हुई गलतियों के लिए अब सभी से क्षमा मांगूंगा, बटियागढ़ के सचिव शशिकांत रोहित ने तो अच्छा जीवन जीने की शपथ ही ले डाली, पटेरा के दानिश खान ने कहा कि सभी बुराइयां मेरे अंदर हैं इस ट्रेनिंग में इन्हें दूर करने का भाव बना है, तेंदूखेड़ा नगर परिषद के सहायक राजस्व निरीक्षक बृजेंद्र यादव ने कहा कि सब कुछ मेरे अंदर था पर उसे इस प्रशिक्षण के माध्यम से ही देख पाया, अब खुद को बदलने का प्रयास शुरू कर दिया है,
विश्वास ही नहीं था आनंद विभाग इतना चेंज कर देगा
दमोह जनपद के पंचायत सचिव मनोज सेन ने कहा कि उन्हें तो विश्वास ही नहीं था कि आनंद विभाग इतना चेंज ला सकता है, मैं अब गलत संगत छोडूंगा, गलत चीज को त्याग करूंगा, सिगरेट बहुत अधिक पीता था जिसे नौगांव में ही छोड़ दिया है और उस दोस्त को फोन लगा कर रो कर माफी मांगी है, जिसने मेरी सिगरेट छुड़ाने का प्रयास किया था पर मैंने उससे बातचीत करना ही बंद कर दिया था, उसने भी मुझे क्षमा कर दिया है अब दमोह जाकर उसके गले लगूंगा, हटा नगर पालिका सहायक राजस्व निरीक्षक अंकित निरंजन ने कहा कि 35 एनसीसी कैंप करने के बाद जो समझ नहीं बनी वह अल्पविराम से बन गई है, काम का श्रेय कोई दूसरा लेता था तो जलन होती थी, अच्छा चार्ज मिलता रहे इसलिए भ्रष्टाचार की अनदेखी करता था, अब चेंज करूंगा, मेरे पिता नहीं है इसलिए माता की 24 घंटे सेवा करता रहूंगा, मैंने रात में अपने सभी मित्रों से फोन पर बात कर उनके प्रति अपनी भावनाएं प्रकट की है, पथरिया पटवारी विनोद कुमार पटेल ने कहा कि वह किसी की मृत्यु पर होने वाले 2 मिनट के मौन में भी मौन नहीं रहे बल्कि कई बार हंस देते थे पर नौगांव आकर ढाई घंटे मौन रहने के बाद अब बहुत शांत हो गया हूं, अल्पविराम का लाभ देख पाया, रिश्तो में संपूर्ण पवित्रता के साथ जीवन का निर्वाह करूंगा,
जो यहां सीखा जीवन में कहीं नहीं सीखा
पथरिया नगर परिषद में कंप्यूटर ऑपरेटर निखिलेश पाटकर ने कहा कि अल्पविराम के प्रशिक्षण में जो मैंने सीखा है वह जीवन में कहीं नहीं सीखा था यह जिंदगी को सुखी करने वाला कार्यक्रम है, हटा तहसील के पटवारी पहलाद पटेल ने कहा कि यहां आकर दूसरे दिन ही गुटखा छोड़ दिया था तीन दिन में पर्याप्त बदलाव आ गया है, पंचायत सचिव अनिल अहिरवार ने कहा कि अपवित्र कर्म खत्म करूंगा, हितग्राही मूलक योजना का लाभ दिलाने पात्र व्यक्तियों की ही मदद करूंगा, जीवन में पहली बार इस तरह से रहे हैं, कुंडलपुर ग्राम रोजगार सहायक नरेश कुमार शर्मा ने कहा कि मम्मी से मोबाइल पर बहुत झूठ बोला है अब नहीं बोलूंगा, उनकी फिक्र को आज समझा,बलराम पटेल, प्रहलाद सिंह, योगेश, दरबारी लाल आदि प्रतिभागियों ने भी अपने दिल की बात कही और अल्पविराम के माध्यम से खुद में परिवर्तन की पहल को महसूस किया|
