बूढ़ा बांध में विसर्जित होंगी गणेश प्रतिमाएं, कलेक्टर ने किया निरीक्षण
छतरपुर। जिला प्रशासन ने गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए बूढ़ा बांध का चयन किया है। इस बार सभी गणेश प्रतिमाएं बूढ़ा बांध में विसर्जित की जाएगी। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने गुरूवार को अपने अधिनस्थ अधिकारियों के साथ बूढ़ा बांध का निरीक्षण किया और महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय रहते सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करें घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो, श्रद्धालुओं को गणेश प्रतिमाओं के साथ गहरे पानी में न जाने दे और कोशिश करे जो विसर्जन स्थल निर्धारित किया जा रहा है वहीं प्रतिमाओं का विसर्जन हो इसके लिए सुरक्षा को ध्यान में रखें और पुख्ता इंतजाम करें। इस मौके पर कलेक्टर पार्थ जैसवाल के साथ अपर कलेक्टर मिलिन्द नागदेवे, सहायक कलेक्टर काजोल सिंह, एएसपी विक्रम सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी माधुरी शर्मा, सहायक यंत्री देवेन्द्र धाकड़ सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
