12/16/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

निशुल्क पत्रकार बीमा योजना लागू की जाए मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने कलेक्टर को सोपा ज्ञापन

छत्तरपुर ।  पांच लाख रुपए तक की निशुल्क पत्रकार बीमा योजना लागू किए जाने एवं आवेदन की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ाई जाने की मांग को लेकर आज मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के छतरपुर जिला अध्यक्ष श्याम खरे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नाम संबोधित एक ज्ञापन छतरपुर कलेक्टर पार्थ जायसवाल को सोपा गया स यह ज्ञापन संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देश पर सोपा गया स जयपुर में कहा गया कि मध्य प्रदेश सरकार ने पत्रकारों के हित में आज से एक दशक पूर्व पत्रकार कल्याण बीमा के नाम से योजना लागू की थी स इस योजना से पत्रकार साथियों को अपना अथवा अपने परिवार के किसी भी सदस्य के इलाज करने को मेडिकल सुविधा प्रीमियम राशि जमा करने के उपरांत मिल जाती थी ए हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग ने पत्रकार कल्याण बीमा करने का विज्ञापन जारी किया है स उसमें इस बार अधिमान्यता और गैर अधिमान्य पत्रकारों के सभी आयु वर्ग के दो लाख और 5 लख रुपए के बीमा प्रीमियम की राशि बढ़ा दी है स कई हमारे साथी ऐसे हैं उनको उनके अखबार मालिकों की ओर से कोई सहयोग नहीं मिलता है वह प्रीमियम राशि जमा नहीं कर सकते हैं भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश सरकार में निशुल्क बीमा योजना है स इस प्रकार मध्य प्रदेश में भी इसे लागू करने की अपेक्षा है आपसे आग्रह है कि मध्य प्रदेश सरकार श्रमजीवी पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा और दुर्घटना बीमा योजना वर्ष 2024 25 के लिए बढ़ाई गई प्रीमियम राशि को सहानुभूति पूर्वक शून्य करें स पत्रकार स्वास्थ्य बीमा राशि शून्य करने का निराकरण तीन दिवस में किया जाएऐसा नहीं होता है तो मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्य प्रदेश सरकार की बीमा योजना को अस्वीकार करने के लिए बाध्य होगा स आवेदन करने की तिथि 20 सितंबर से 30 सितंबर तक बढ़ाने का आदेश दें स ताकि आपके समूचे निर्णय के बाद संगठन निर्णय ले सके स ज्ञापन सौंपने वालों में वरिष्ठ पत्रकार हरि अग्रवाल सुरेंद्र अग्रवाल प्रतीक खरे भूपेंद्र अहिरवार संतोष कुमार पुष्पेंद्र प्रहलाद राजा वृंदावन अहिरवार समेत संगठन के भरत चौरसिया सुमित अनेक पत्रकार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *