प्रशासन पुलिस ने रेस्कीयू कर 50 लोगो को निकाला
छतरपुर /पुलिस द्वारा बरसात के मौसम को दृष्टिगत रखते हुऎ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का आकलन कर निरंतर भ्रमण किया जा रहा है। प्रशासनिक एवं पुलिस टीम द्वारा आपसी समन्वय बनाते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र वासियों को सतर्कता के साथ-साथ आवश्यक व्यवस्था भी की जा रही है। बचाव संबंधी संसाधन की भी व्यवस्था है। पुलिया, रपटा के ऊपर पानी आ जाने से स्टॉपर लगाकर पूरी तरह से मार्ग बंद कर दिया गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसे हुए व्यक्तियों को बचाव कार्य जारी रखते हुए आवश्यक प्रबंध करते हुए ऊंचाई वाले स्थान तक पहुंचाया जा रहा है।
बक्सवाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बम्होरी से शाहगढ़ रोड पर पुलिया के पास तेज बारिश के कारण हुए जल भराव से लोगों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पुलिस, प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम पहुँची। बाढ़ में फंसे लगभग 50 लोगों को संयुक्त बचाव टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
रेस्क्यू आपरेशन में प्रशासनिक एवं पुलिस टीम, एसडीइआरएफ टीम, तहसीलदार, थाना प्रभारी बक्सवाहा, चौकी प्रभारी बम्होरी उपस्थित रहे।
