12/17/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

अंतत: कुलगुरू को बदलना पड़ा अपना निर्णय, स्टेडियम में प्रवेश के लिए 6 माह तक नहीं लगेगा कोई शुल्क

छतरपुर। नई साज-सज्जा के साथ उद्घाटित हो चुके बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में प्रवेश को लेकर महाराजा छत्रसाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय की कुलगुरू सुभा तिवारी को अंतत: अपना निर्णय बदलना पड़ा ।पहले उन्होंने पत्रकारवार्ता आयोजित कर कहा था कि स्टेडियम में छात्रों को प्रवेश के लिए 100 से 200 रूपए प्रतिमाह देना पड़ेगा लेकिन दोपहर बाद उन्होंने अंतत: अपना निर्णय बदल दिया और क्रीड़ा समिति की बैठक के बाद कहा कि स्टेडियम में प्रवेश के लिए वर्तमान में 6 माह तक कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। 6 माह पश्चात् आंकलन करके समिति फीस का निर्धारण करेगी।
विश्वविद्यालय की कुलगुरू सुभा तिवारी ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा था कि विश्वविद्यालय 1973 के एक्ट के तहत् काम करता है और देशभर में स्पोर्ट्स कमेटियां बनी हुई है जिनके माध्यम से स्टेडियमों का रख-रखाव किया जाता है। उन्होंने कहा कि जो ट्रेक बना है वह बहुत ही अच्छा है इसमें 5 करोड़ रूपए की लागत आई है और जिस कारण इसे सामाजिक कार्यक्रमों के लिए बिलकुल भी उपयोग में नहीं लाया जा सकता है। क्योंकि ट्रेक पर चलने के लिए स्पोर्ट्स अर्थोटी ऑफ इण्डिया के नियम है कि ट्रेक पर चलने के लिए खिलाड़ी को न सिर्फ स्वाईस सूज पहनना अनिवार्य होता है बल्कि उसके साथ कोच का भी रहना जरूरी होता है। उन्होंने कहा था कि स्टेडियम शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रयोग शाला होती है इसलिए इस स्टेडियम में केवल विश्वविद्यालय में अध्ययनरत 17 हजार छात्र और विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों में अध्ययनरत 2 लाख छात्रों को ही मिनिमम शुल्क लेकर प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जिला प्रशासन ने निर्माण के बाद स्टेडियम का अधिपत्य विश्वविद्यालय को सौंपने की बात कही थी।
कुलगुरू सुभा तिवारी की प्रेसवार्ता के बाद महाराजा छत्रसाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय की क्रीड़ा समिति की बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि स्टेडियम सुबह 6 बजे से 11 बजे और सायं 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक खोला जाएगा। स्टेडियम में किसी भी प्रकार के वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। स्टेडियम के अंदर पशु और डॉग का प्रवेश वर्जित रहेगा। वर्तमान में कोई फीस नहीं ली जाएगी लेकिन 6 महीने बाद आंकलन करके समिति प्रवेश के लिए शुल्क का निर्धारण करेगी। विश्वविद्यालय शीघ्र ही एक टेण्डर बुलाएगी जिसमें ठेकेदार को स्टेडियम के रखरखाव का काम सौंपा जाएगा। शारीरिक शिक्षा विभाग अतिशीघ्र ही स्टेडियम में सीसीटीव्ही कैमरे लगवाएगा और स्टेडियम के स्तर पर फ्लैक्स लगाकर सभी नियमों का स्पष्ट उल्लेख किया जाएगा। स्टेडियम में सुरक्षा की दृष्टि से 8 सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे जो स्टेडियम की सुरक्षा का जिम्मा उठाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *