किसी को पिता का परामर्श ना मानने का पछतावा, तो किसी को ऑफिस का टेंशन घर ले जाने का दु:ख
अल्पविराम में रिश्ते सेशन के बाद उमडा आंसुओं का सैलाब
नौगांव जिला छतरपुर, ग्रामीण विकास विभाग के क्षेत्रीय ट्रेनिंग सेंटर में दूसरे दिन भी शांत समय लेकर प्रतिभागियों ने अपने सुख दुख को जानने का प्रयास किया, रिलेशनशिप तथा कनेक्शन करेक्शन डायरेक्शन सेशन के बाद प्रतिभागी अपने आंसुओं को नहीं रोक सके, उन्होंने कहा कि अब तक उन्होंने अपने परिवार को बहुत दुख दिया है अब वह माफी मांगेंगे, कई प्रतिभागियों ने माफी मांगने के लिए अपने सगे संबंधियों को पत्र भी लिखें |

राज्य आनंद संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आनंदम सहयोगी मूलभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर लखन लाल असाटी के साथ पंचगनी महाराष्ट्र से हिमांशु भारत,भोपाल से प्रदीप महतो, टीकमगढ़ से नितिन बवेले, छतरपुर से श्रीमती आशा असाटी, कृष्ण पाल सिंह परिहार द्वारा विभिन्न सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों का ध्यान उनकी खुद की आवाज सुनने के लिए केंद्रित किया जा रहा है, लंबा शांत समय लेने के बाद कई प्रतिभागियों ने रोते हुए बताया कि उन्हें अपने परिवार के साथ किए गए व्यवहार पर पछतावा है, किसी ने कहा कि उन्होंने एक समय अपने पिता के निर्णय को अस्वीकार कर दिया था जिसका उन्हें आज बहुत दुख हो रहा है, किसी ने अपनी बड़ी बहन के इमरजेंसी कॉल को रिसीव नहीं करने को बहुत बड़ी भूल बताया, किसी ने कहा कि उनका स्वभाव बहुत चिड़चिड़ा है वह अपनी नौकरी का टेंशन घर लेकर जाते हैं और माता-पिता को दुखी करते हैं, किसी ने कहा कि वह हितग्राहियों के साथ न्याय नहीं कर पाते हैं, किसी ने कहा कि उनका स्वभाव बहुत कठोर है जिस कारण घर और दफ्तर दोनों जगह कार्य प्रणाली ठीक नहीं है, लगभग सभी प्रतिभागियों ने अपने खराब रिश्तों को सुधारने के लिए किसी न किसी को पत्र लिखकर माफी मांगी, अब वे सभी एक-दो दिन में उन्हें व्यक्तिगत रूप से मिलकर अथवा व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी भावनाओं से अवगत कराएंगे,
पुलिस, रेवेन्यू,नगरीय प्रशासन और ग्रामीण विकास के अधिकारी कर्मचारियों ने कहा कि इस ट्रेनिंग के माध्यम से उनका ध्यान वास्तविक आनंद की ओर गया है, अब वह बेहतर नौकरी कर लोगों की निस्वार्थ मदद कर अपना आनंद बढ़ाएंगे, नवनियुक्त एक युवा पटवारी ने कहा कि अभी उन्हें नौकरी करते हुए 6 माह हुए हैं इस प्रशिक्षण से उन्हें आगे की नौकरी में मदद मिलेगी, एक महिला पटवारी ने कहा कि अब वह खुद और परिवार के लिए अधिक समय निकालेंगे,सहायक राजस्व निरीक्षक ने कहा कि वह अपने आवेश को काम करेंगे, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें अपने भाई-बहन और माँ से रिश्ते ठीक करने हैं,
उल्लेखनीय है कि सागर संभाग के सभी 6 जिलों के अधिकारियों कर्मचारियों के तीन-तीन दिवसीय 6 प्रशिक्षण कार्यक्रम नौगांव में आयोजित किया जा रहे हैं, पूरे प्रदेश में छतरपुर जिले से इसकी शुरुआत हुई है, प्रदेश सरकार चाहती है कि ऐसे विभाग जहां से जनता के सीधे काम पडते हैं वहां के अधिकारियों-कर्मचारियों का व्यवहार सकारात्मक हो और वह हितग्राहियों से प्रेमपूर्ण सम्मानजनक व्यवहार कर उनका सहयोग करें|
