12/16/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

बमीठा बंदीगृह में जन्मेंगे कृष्ण, 5 दिन रहेगी धूम

जवाबी कीर्तन एवं लोकगीतों के होंगे मुकाबले

       चंद्रनगर / गत वर्षों की भांति बमीठा में जन्माष्टमी समारोह इस बार भी बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है इस बार जवाबी कीर्तन एवं धार्मिक लोकगीतों के दो-दो अंतर्राज्यीय मुकाबले होंगे

26 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को पुलिस थाना बमीठा के बंदिग्रह में श्री कृष्ण जन्म लेंगे आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत पाठक ने बताया कि झांकी दर्शन के साथ ही इसी दिन पप्पू सक्षम एंड पार्टी छतरपुर के लोकगीत होंगे, 27 अगस्त को अजय विजय उरई जालौन एवं कल्पना द्विवेदी भिंड जवाबी कीर्तन प्रस्तुत करेंगे, 28 अगस्त को जयसिंह राजा- रानी कुशवाहा व डोली राजपूत ललितपुर के जवाबी लोकगीत होंगे, 29 अगस्त को रोशनी अंजान लखनऊ एवं चंद्रभान मिश्रा निडर बहराइच (उ.प्र) के बीच जवाबी कीर्तन होगी तथा अंतिम दिन 30 अगस्त को हवन पूजन एवं झांकी विसर्जन होगा आयोजन समिति बमीठा ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम सफल बनाने का अनुरोध किया है यहां समस्त भक्तों/ श्रोताओं के लिए दर्शनों एवं बैठने की उचित व्यवस्था रखी गई है।

(लक्ष्मीकांत पाठक चंद्रनगर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *